अटाली गांव के किसानों की समस्या से अवगत kiya






 मुजफ्फरनगर। राजकीय कॉलेज के मैदान मे  अधिशासी अभियंता ग्रामीण  कार्यालय में आज अटाली गांव के सैकड़ों लोग भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के प्रतिनिधि कमल मित्तल के नेतृत्व पहुंचे। किसान चिंतक कमल मित्तल ने अधिशासी अभियंता श्री यतेंद्र गर्ग से फोन पर वार्ता की और उन्हें अटाली गांव के किसानों की समस्या से अवगत करा। अधिशासी अभियंता यतेंद्र गर्ग आज विभागीय कार्य से बाहर गए हुए हैं ।अटाली गांव के किसानों का कहना था कि उनके गांव में पिछले 15-20 दिन से ट्रांसफार्मर का एक फेस खराब चल रहा था ,अधिक गर्मी के कारण उन्होंने दूसरे  फेस पर अपना केबिल डाल लिया था,इतने में ही बिजली विभाग के कर्मियों ने वीडियो बनाकर उन सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। श्री यतेंद्र  गर्ग ने डिवीजन के अकाउंटेंट्स श्री रविन्द्र कुमार को वार्ता के लिए किसानों के बीच भेजा ।किसानों और विद्युत अधिकारियों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि सरकारी नियमानुसार जो भी असिसमेंट बनेगा उसे वे जमा करा देंगे। विभाग अटाली के ट्रांसफार्मर पर लटके तार और खराब फेस को अविलंब ठीक कराऐगा। अटाली से पहुंचे किसानों में श्री राजेंद्र सिंह ,जगदेव ,कालू ,सचिन कुमार,लोकेंद्र सिंह ,उदय भान ,कुलदीप ,मनोज कुमार, जयदेव सिंह, सुभाष, लोकेंद्र सिंह ,विजेंद्र सिंह ,रामेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह ,सुदेश कुमार ,अजब सिंह आदि थे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार