मैंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर महिला थाने में बाटे सैनिटरी पैड्स

 परी सैनिटरी पैड्स की पहल-


-मेरठ की महिला पुलिस कर्मियों के प्रयासों के लिए उन्हें किया सलाम




मेरठ। परी सैनिटरी पैड्स ने शुक्रवार को महिला थाने में महिला पुलिस कर्मियों को सैनिटरी पैड्स बांटे। इस दौरान महिला एसओ ने स्वच्छता का संदेश दिया। बता दें कि सूद हेल्थकेयर की ओर से स्वदेशी ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स माहवारी के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रहा है। 

गौरतलब है कि महिलाओं की माहवारी संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के वादे को आगे बढ़ाते हुए इस मैंस्ट्रुअल हाइजीन डे के मौके पर परी ने अपनी पहल चेम्पियन फ़ॉर चेम्पियन के तहत महिला पुलिसकर्मियों को समर्थन प्रदान किया। अपनी इस पहल के माध्यम से परी इन चैम्पियनों को सलाम करता है, जो बिना रुके लगातार काम करते हुए अपने हैवी.ड्यूटी परफोर्मेन्स के साथ हमारी सुरक्षा को सुनिश्चित करती हैं। ब्युरो ऑफ पुलिस रीसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट द्वारा पुलिस संगठनों से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में मात्र 10 फीसदी पुलिसकर्मी महिलाएं हैं। अपनी इस पहल के माध्यम से परी ने तकरीबन 20,000 महिला पुलिस कर्मियों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। ब्राण्ड इन महिला पुलिस कर्मियों को उनके काम के दौरान सहयोग प्रदान करना चाहता है, उनकी सेनिटेशन संबंधी ज़रूरतों में सुधार लाना चाहता है। 

ये है लक्ष्य

इस साल मैंस्ट्रुअल हाइजीन डे के लिए परी सैनिटरी पैड्स ने देश भर की महिला पुलिस कर्मियों को माहवारी के दौरान हाइजीन का संदेश देने तथा उन्हें सही सुरक्षा प्रदान करने के लिए 50 से अधिक शहरों के महिला पुलिस विभागों के साथ साझेदारी की है। राज्य में हज़ारों महिला पुलिस अफसरों ने इस जागरुकता अभियान के लिए ब्राण्ड के साथ हाथ मिलाया है। 

महिला पुलिस कर्मियों को सलाम

इस पहल चेम्पियन फ़ॉर चेम्पियन के माध्यम से परी महिला पुलिस कर्मियों को समाज के प्रति उनके योगदान एवं उनकी सेवाओं के लिए सलाम करता है, उनकी ये सेवाएं सही मायने में उन्हें चैम्पियन बनाती हैं।   

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..