मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा नेता काजी शादाब ने दी बधाई



सोमवार को मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि मोदी ने सत्ता को सेवा का माध्यम मानकर गरीबों,किसानों, महिलाओं व वंचितों तथा  अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार दिए जिससे लोकतंत्र में उनका विश्वास जगा और वो देश की विकास यात्रा में सहभागी बनेlमोदी जी के आत्म निर्भर  भारत का संकल्प  देश को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की नीव रख रहा है l इस संकल्प को सिद्ध करना हम सभी देशवासियों की जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी,जिससे हम आने वाली पीढ़ी को एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत दे पाएं।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति