वसीम मंसूरी को मिली धमकी का पुलिस ने लिया संज्ञान
पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली पहुंचकर की थी शिकायत
मुज़फ्फरनगर।संपादक को फोन पर मिली धमकी का संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी है।
किदवई नगर निवासी गांधीगिरी अखबार के संपादक वसीम मंसूरी को फोन पर धमकी मिल रही थी, जिसकी शिकायत लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल शहर कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा से की। शहर कोतवाल ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्यवाही के अधीनस्थों को आश्वासन दिए, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू।
शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा तत्काल संज्ञान लेने में माहिर माने जाते है। उनकी सक्रियता से हर कोई वाकिफ है।
प्रतिनिधि मंडल में मीडिया क्लब के अध्यक्ष आदेश सैनी, महासचिव अरशद मंसूरी, वरिष्ठ लेखक व दैनिक पश्चिमी प्रान्त बुलेटिन के ब्यूरो चीफ फरमान अब्बासी, मुज़फ्फरनगर समाचार के संपादक डॉ शाहनवाज़, सरताज अहमद, दिव्य छाया के संपादक योगेश सिंह कुशवाहा आदि पत्रकार मौजूद रहे।