Tanya वर्मा बनी राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष
मेरठ जिले की वरिष्ठ समाजसेवी व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तान्या वर्मा जो वर्तमान में जिलाध्यक्ष पद पर निरन्तर गौ सेवा कार्य कर रही थी । उनके अच्छे काम को देखते वे उनको पदोन्नत कर दिया गया है । अब उन्हे संघ ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बना दिया है ।। तान्या वर्मा का कहना है कि वो आपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभाएगी व गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी और गौकशी बंद कराने के लिए भी प्रयास करती रहेंगी.भागवत कथा के अनुसार भी गौ माता को जग में सर्वश्रेष्ठ माना गया है ।।