शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग में छात्र निकायों का चुनाव संपन्न
शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग में विभिन्न क्लबों जिसमें मूट कोर्ट सोसाइटी, डिबेट सोसायटी, लीगल एड सेल आदि का चुनाव संपन्न किया गयाl मुख्य चुनाव अधिकारी की भूमिका विभाग के एक्टिविटी इंचार्ज नेहा भारती एवं शुभम शर्मा द्वारा किया गयाl विभाग के निदेशक डॉ मोहम्मद इमरान ने बताया कि विधि विभाग छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर छात्र निकायों का चुनाव के द्वारा छात्र भूमिकाओं का चयन करता है l उन्होंने बताया एक छात्र निकायों के चुनाव में बी0कॉम0 एलएल0बी0 के छात्र उत्कर्ष गुप्ता को मूट कोर्ट सोसाइटी का प्रेसिडेंट (अध्यक्ष) निर्वाचित किया गया तथा बी0ए0एलएल0बी0 के छात्र सुबोध कुमार ने मूट कोर्ट सोसायटी के सेक्रेटरी पद पर जीत दर्ज कीl डिबेट सोसायटी के प्रेसिडेंट के रूप में बी0बी0ए0 एलएल0बी0 की छात्रा वंशिका गोयल ने अपनी जीत दर्ज की वही बी0बी0ए0 एलएल0बी0 के छात्र सोहम पांचाल ने लीगल एड सेल के सेक्रेटरी के रूप में जीत प्राप्त कीl विभाग की विभाग अध्यक्षा महक बत्रा ने बताया कि विधि विभाग ने छात्रों के पठन-पाठन से अतिरिक्त समग्र विकास हेतु विभिन्न सोसाइटीज एवं क्लब का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत समय-समय पर भिन्न-भिन्न एक्टिविटीज का आयोजन किया जाता रहता है जिसमें संपूर्ण देखभाल क्लब एवं सोसाइटी के पदाधिकारी द्वारा की जाती है जो कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु एक महत्वपूर्ण परंपरा हैl उन्होंने बताया कि प्रत्येक क्लब एवं सोसाइटी एक सीनियर फैकल्टी द्वारा संचालित की जाती है तथा उसकी हर एक एक्टिविटी सीनियर फैकल्टी की निगरानी में क्लब एवं सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा निर्वहन किया जाता हैl विभाग के निदेशक डॉक्टर मोहम्मद इमरान ने समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे अपनी जिम्मेदारियों का सही प्रकार से निर्वहन करने का आवाहन कियाl चुनाव का सफल संचालन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ परंताप कुमार दास ने कियाl इस अवसर पर विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण मौजूद रहेl