वीरांगना अहिल्याबाई की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की
मुजफ्फरनगर। किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, वरिष्ठ किसान नेता जयदेव बालियान एवं अग्रसैन सभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने वीरांगना अहिल्याबाई होलकर चौक स्थित वीरांगना अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीरांगना की जयंती के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने कहा कि वीरांगना अहल्याबाई होल्कर कुुशल शासक, सरलता व सादगी की प्रतिमूर्ति एवं मातृभूमि की सच्ची सेविका थीं । एक स्त्री होकर भी उन्होंने न केवल नारी जाति के उत्थान के लिए कार्य किये, अपितु समस्त पीड़ित मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वह एक उज्जल चरित्र वाली पतिव्रता नारी, ममतामयी मां तथा उदार विचारों वाली वीर और साहसी महिला थीं। वीरांगना अहिल्याबाई ने विधवाओं, अनाथों, अपंगों के लिए आश्रम खुलवाए।
किसान नेता जयदेव बालियान ने वीरांगना अहिल्या बाई होलकर को श्रद्धांजलि देने के बाद कल बेंगलुरु में किसान नेताओ के साथ असहमति या विरोध का जो तरीका अपनाया गया मउसकी कडे शब्दों निंदा की। जयदेव बालियान ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है I