ईद के दिन मुहब्बत का पैगाम लेकर पहुंचे कमल मित्तल

 




मुजफ्फरनगर में किसान चिंतक और वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने  जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय सचिव कारी जाकिर अली सेकुलर फ्रंट के नेता गौहर सिद्धिकी, लेखक नादिर राणा ,वरिष्ठ पत्रकार गुलफाम अहमद सहित मुस्लिम समाज के कई लोगों से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात कर  ईद पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय सचिव  कारी जाकिर ने बताया कि मुस्लिम समाज हमेशा ही देश के प्रति देश प्रेम का जज्बा रखता है आज भी मुस्लिम समाज  ने ईद की नमाज में राष्ट्र कल्याण के लिए  दुआए की। इस अवसर पर संदीप चौधरी भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..