सिद्धांत व हर्षित गोल्ड मेडल पाकर चमके
मुजफ्फरनगर । जनपद की कराटे टीम ने दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। सोना जीतकर लौटी टीम का यहाँ स्वागत किया गया। मेरठ में प्रथम उत्तर प्रदेश यूनाइटेड सोतोकान कराटे चैंपियनशिप 2021 का आयोजन हुआ।डी ब्लॉक राजीव भवन मेरठ में आयोजित प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर की मेधावी टीम ने प्रतिभाग किया। टीम ने 4 पदक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया। सब जूनियर में सिद्धांत ने स्वर्ण पदक व जूनियर वर्ग में हर्षित कुमार ने स्वर्ण पदक व कृष्णा चौधरी ने कांस्य पदक के साथ सीनियर कैटेगरी में 18 प्लस विपिन कुमार ने जबरदस्त फाइट कर रजत पदक अर्जित किया। कराटे कोच विपिन कुमार, मनोज कुमार ने विजयी टीम का भव्य स्वागत किया।