अमेज़न ने भारत में नए इन्फ्रास्ट्रक्चर को किया दोगुना

  

नोएडा। अमेज़न इंडिया ने अपने नेटवर्क में महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा की, जिसके द्वारा अमेज़न फ्रेश के लिए विशेषज्ञ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया जाएगा और दैनिक जरूरत के सामान एवं ग्रोसरी के लिए अल्ट्रा फास्ट 2 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की जाएगी। इस विस्तार के साथ कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले अपनी प्रोसेसिंग क्षमता को दोगुना से ज्यादा कर लिया है और अब कंपनी के पास भारत के 14 शहरों में 35 समर्पित साईट्स हैं, जिनमें नई दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, ठाणे, वाशी, अहमदाबाद, जयपुर, पुणे, बैंगलोर, मैसूर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता हैं। इसने अन्य तरह के भवनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया है, जो ग्राहकों के ऑर्डर का फुलफिलमेंट संभव बनाते हैं। नौकरी के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसरों का सृजन करते हैं, जिसके लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

फुलफिलमेंट ऑपरेशंस एवं सप्लाई चेन के वाईस प्रेसिडेंट प्रकाश दत्ता ने बताया कि इस विस्तार के साथ कंपनी के पास स्टोरेज एवं फुलफिलमेंट के लिए अब लगभग एक मिलियन वर्गफीट का समर्पित क्षेत्र है, जहां अमेज़न फ्रेश संग्रह में हजारों क्योरेटेड सामान को स्टोर करके रखा जा सकता है। ये भवन अत्याधुनिक उपकरण एवं टेक्नॉलॉजी के साथ उत्पादों का सुरक्षित स्टोरेज तथा ग्राहकों के ऑर्डर्स की प्रोसेसिंग सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इसमें ड्राई ग्रोसरी, फलों व सब्जियों और चिल्ड एवं फ्रोज़न सामान के लिए एक समर्पित स्टोरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल है। हर श्रेणी के लिए विशेषज्ञ तापमान नियंत्रित कमरे हैं। कंपनी के पास फ्रोज़न और चिल्ड सामान की अंतिम छोर तक डिलीवरी के लिए डिलीवरी वाहनों में इंटीग्रेटेड जेल पैड फ्रीज़र भी हैं। कहा कि हमारे ग्राहक अपने दैनिक सामान की तीव्र व सुरक्षित डिलीवरी के लिए हमारे ऊपर भरोसा करते हैं। अमेज़न फ्रेश के लिए स्पेशियलाईज़्ड नेटवर्क का विस्तार हमें देश में ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में समर्थ बनाएगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर में यह निवेश 14 शहरों में नौकरियों के अवसरों का निर्माण करेगा, जहां से हम रोज हजारों ग्राहकों को अमेज़न फ्रेश सामान प्रोसेस करके उसकी आपूर्ति करते हैं।

अमेज़न फ्रेश सर्विस में इस विस्तार के साथ ग्राहक फलों व सब्जियों फ्रोज़न और चिल्ड उत्पादों जैसे डेयरी एवं मीट, ड्राई ग्रोसरी सामान, ब्यूटी, बेबी, पर्सनल केयर एवं पेट उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला की शॉपिंग कर सकते हैं और यह सारा सामन उन्हें सुबह 6 बजे से अर्द्धरात्रि के बीच 2 घंटे के डिलीवरी स्लॉट में मिलेगा। ग्राहकों को 600 रुपये से ज्यादा के सभी ऑर्डर्स पर 2 घंटे की नि:शुल्क शेड्यूल्ड डिलीवरी का लाभ मिलेगा।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति