अमेज़न ने भारत में की वैश्विक कंप्यूटर साइंस शिक्षण पहल अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर लॉन्च

 

=इस पहल से पहले वर्ष में 7 राज्यों के 900 सरकारी स्कूलों के 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को कंप्यूटर साइंस लर्निंग और कॅरियर के मिलेंगे अवसर 


ग़ाज़ियाबाद। अमेज़न ने भारत में अपने वैश्विक कंप्यूटर साइंस (सीएस) शिक्षा पाठ्यक्रम अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर को लॉन्च करने की घोषणा की। इस पाठ्यक्रम से अल्प प्रतिनिधित्व और अल्प सुविधा प्राप्त समुदायों के स्टूडेंट्स के लिए गुणवत्तापूर्ण सीएस शिक्षा तथा कॅरियर के अवसर मिलेंगे। शुरुआत के पहले वर्ष में अमेज़न का लक्ष्य भारत के सात राज्यों में सरकारी और सहायता प्राप्त 900 स्कूलों के एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स को सीएस शिक्षण के अवसर मुहैया करना है।



अमेज़न इंडिया के ग्लोबल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड अमित अगरवाल ने कहा कि हालाँकि भारत में सालाना 10 लाख स्टूडेंट्स सीएस इंजीनियरिंग कोर्सेज में नामांकन कराते हैं लेकिन, अल्प सुविधा प्राप्त और अल्प प्रतिधिनित्व प्राप्त समुदायों के स्टूडेंट्स की भागीदारी काफी कम रहती है, इसके पीछे अनेक कारण हैं जिनमें सीएस से सम्बंधित आजीविका के अवसर का कम अनुभव अपने समुदाय में प्रेरक रोले मॉडल की कमी और रुचिकर पाठ्यक्रम फॉर्मेट्स की सुलभता में भाषा की दीवार सम्मिलित हैं. इसके अलावा भारत में कंप्यूटर की उपलब्धता की तुलना में स्मार्टफ़ोन की पैठ काफी ज्यादा है, अधिकाँश आकर्षक सीएस मॉड्युल्स और ऑनलाइन सामग्री मोबाइल-फ्रेंडली नहीं है बल्कि, माध्यम के रूप में कंप्यूटर पर आश्रित हैं यह स्थिति स्टूडेंट्स के लिए एक अलग बाधा है। श्री अगरवाल ने कहा कि भारत में सुविधाहीन समुदायों के स्टूडेंट्स को शिक्षा के लिए विशेषकर कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में विषम बाधाओं का सामना करना पड़ता है।हमारी मान्यता है कि पृष्ठभूमि का विचार किये बगैर सभी युवा लोगों को उत्तम कंप्यूटर साइंस शिक्षा का सही एक्सपोज़र और सुलभता मिलनी चाहिए इसके अनुसरण में हमें भारत में अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर पहल पेश करने रोमांच हो रहा है हमारा लक्ष्य इन स्टूडेंट्स की सुविधाजनक भाषा में कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम पेश करना उन्हें सही कुशलताओं और साधनों से सशक्त करना है ताकि वे कॅरियर के प्रति अपने दृष्टिकोण का विस्तार कर सकें। 



फाउंडर और सीईओ हादी पार्ताेवी ने कहा कि, “हमें अनेक देशों में अनेक वर्षों से अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर पहल के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है. भारत में अमेज़न द्वारा यह प्रोग्राम आरम्भ करने के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए हम उत्सुक हैं. हमें भारत में अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर के सहयोगियों के नेटवर्क के साथ मिलकर काम करने का इंतज़ार है. पीपुल इंडिया के फाउंडर और सीईओ, कृति भरूचा ने कहा कि, “पिछले अनेक वर्षों से हम सरकारी स्कूल प्रणालियों के साथ काम कर रहे हैं. इस दौरान हमने देखा है कि किस प्रकार शिक्षण के न्यायोचित अवसर प्रदान करने से न केवल इन स्कूलों के स्टूडेंट्स का जीवन, बल्कि उनके परिवारों और टीचर्स का जीवन भी बदल सकता है. 

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार