स्वस्थ हृदय के लिए संयमित जीवन शैली अपनाने के लिए किया प्रेरित

 

-विश्व हृदय दिवस पर वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वावधान में ‘रोल ऑफ बैलेन्स लाइफ ईन कार्डियक हैल्थ’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार एवं हृदय जागरुकता रैली





मेरठ में दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में विश्व हृदय दिवस पर वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वावधान में ‘रोल ऑफ बैलेन्स लाइफ ईन कार्डियक हैल्थ’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। 

सेमीनार के पश्चात् चिकित्सकों ने संस्थान परिसर में हृदय स्वास्थय के प्रति लोगों को जागरुक करने के उददेश्य से जागरुकता रैली निकालकर लोगों को स्वस्थ हृदय के लिए संयमित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। विश्व हृदय दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, मुख्य वक्ता विख्यात चिकित्सक ब्रिगेडियर एसके अग्रवाल, मुख्य वक्ता विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा. बीएस राव ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा कि मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम योग, व्यायाम, संतुलित खानपान, ध्रूमपान निषेध आदि द्वारा इसकी सेहत का विशेष ख्याल रखें। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता ब्रिगेडियर डा. एसके अग्रवाल ने बताया कि बिगड़ती दिनचर्या एवं असंतुलित खानपान, जंक फूड, ध्रूमपान, तनाव, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मदिरापान, प्रदूषण आदि हृदयघात के प्रमुख कारण है। नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खानपान से लम्बे समय तक हृदय को स्वस्थ रखा जा सकता है। मुख्य वक्ता डा. बीएस राव ने कहा कि आधुनिक समय में हृदय को स्वस्थ रखने के लिए योग एवं आध्यात्म का महत्वपूर्ण रोल है। नियमित योग एवं ध्यान से तनावमुक्ति के साथ-साथ हृदय स्पन्दन अच्छा रहता है। इसके बाद सभी सम्मानित चिकित्सको को शॉल भेंटकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलपति डा. पीके भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे, विम्स सलाहकार डा. आरएन सिंह, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एएस ठाकुर, वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डा. प्रवीन शर्मा, डा. बीएन सिंह, डा. बीवी वोरा, डा. उमेश कुमार, डा. राजेश सिंह, डा. एना ब्राउन, डा. मोहित शर्मा, मोहित झा, अंजलि शर्मा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..