मुजफ्फरनगर की दीपिका ने चमकाया ऐतिहासिक डॉट मन्दिर
दीपिका का कला क्षेत्र में ऊंचाई छूना ही लक्ष्य
उत्तराखंड में देहरादून जाते हुए आज वर्षो पुराने ऐतिहासिक डाट काली मंदिर पर दीवार पर बनी पुरानी छवि को मुजफ्फरनगर की युवा आर्टिस्ट दीपिका ने स्वयं साफ किया और स्प्रे से पोलिश किया। दीपिका बताती हैं की उन्हें बहुत शांति मिली देहरादून के कई मित्र उन्हें ये कार्य करने को प्रोत्साहित करते रहें ।आज ये कार्य संपन्न जाकर सम्पन्न हुआ दीपिका फ्रीडम फाइटर पर वर्ल्ड रिकार्ड पेंटिंग की प्रतिभागी भी रही हैं व कई राष्ट्रीय एक्जीबिशन में भाग ले चुकी है उनकी आदर्श मदर टेरेसा हैं और वे जीवन में हमेशा मजबूर परेशान लोगों की मदद के लिए अपना समय देना चाहती है।।