अनामिका पर टिप्पणी के जुर्म में जिला पंचायत सदस्य के विरूद्ध दाखिल हुआ आरोप पत्र

 



-कवयित्री डॉ. अनामिका जैन अंबर के विरुद्ध फेसबुक पर अनवरत पोस्ट डालने का मामला

मेरठ। मशहूर हिंदी कवयित्री एवं ज़ी न्यूज के पोएटिक शो कवि युद्ध की एंकर डॉ. अनामिका जैन अंबर के विरुद्ध फेसबुक पर अनवरत पोस्ट डालने वाले कासगंज के जिला पंचायत सदस्य एवं संयोजक विपिन शर्मा के विरुद्ध क्राइम ब्रांच मेरठ में आरोप पत्र दाखिल किया है।




गौरतलब है कि 27 जून 2020 को थाना सदर बाजार में मशहूर कवयित्री डॉ. अनामिका जैन अंबर द्वारा कासगंज के विपिन शर्मा के विरुद्ध थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसमें उन्होंने विपिन शर्मा के विरुद्ध अपने फेसबुक अकाउंट से उनके विरुद्ध अनवरत भद्दी एवं मान को क्षति पहुंचाने वाली पोस्ट के विरुद्ध शिकायत दर्ज की थी। उनका कहना था कि कासगंज के जिला पंचायत सदस्य एवं पत्रकार विपिन शर्मा कासगंज एवं आसपास के सरकारी कवि सम्मेलन हथियाने के उद्देश्य से अनामिका अंबर तथा उनके पति वीर रस के प्रसिद्ध कवि सौरभ जैन सुमन पर अपने आयोजनों में शरीक होने के लिए कम पारिश्रमिक पर आने का दबाव बना रहे थे। एक दो बार उनके आग्रह पर आयोजन किए भी गए, किंतु बाद में जब ज्ञात हुआ कि उनके नाम पर अधिक पैसा वसूलकर उन्हें कम दिया जाता रहा है तो उन्होंने अपने निर्धारित पारिश्रमिक से कम पर जाने को मना कर दिया। जिससे रंजिश मानते हुए विपिन शर्मा ने अपने फेसबुक पटल पर अनामिका अंबर एवं सौरभ सुमन के विरुद्ध पोस्ट लिखनी शुरू कर दी।

पोस्ट में चरित्र पर उठा दी थी उंगली

बताया कि आरंभ में इस बात को नजरअंदाज किया गया किंतु, जब उनकी पोस्ट में चारित्र पर उंगलियां उठाई जाने लगी, तब विवश होकर डॉक्टर अनामिका जैन अंबर ने उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। क्योंकि यह मुकदमा आईटी सेक्टर के जुर्म से जुड़ा हुआ है। अतः इसको क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। गहन जांच में विपिन शर्मा को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध क्राइम ब्रांच मेरठ ने आरोप पत्र संख्या 237/2021 11.9.2021 दाखिल कर दिया है।

विपिन शर्मा ने खुद की थी पोस्ट

बतौर कवि सौरभ सुमन इस मुकदमे में मुल्ज़िम विपिन शर्मा ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत जांच के दौरान झूठ बोलकर प्राप्त की थी। उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत हेतु यह लिखकर दिया कि फेसबुक अकाउंट उनका हैक कर लिया गया था। अतः एक भी पोस्ट उन्होंने नहीं की है। क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान मुलजिम का मोबाइल जप्त कर लिया था, जिससे स्पष्ट है कि यह सारी पोस्ट स्वयं विपिन शर्मा ने ही की हैं।

ये कहना है कि अनामिका जैन का

डॉ. अनामिका जैन अंबर ने इस संदर्भ में कहा कि कलाकारों का शोषण लंबे समय से इस प्रकार के दलाली खाने वाले संयोजक करते आए हैं। अमूमन महिलाएं या महिला कलाकार अपनी अस्मिता पर अंगुली ना उठे इस कारण शोषण सहती रहती हैं।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार