हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम के अधिकारियों ने चलाया अतिक्रमण पर डंडा
मेरठ। शहर के अतिक्रमण व जाम सहित पार्किंग की समस्या से त्रस्त एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में जब जनहित याचिका दायर की तो इसमें हाईकोर्ट का आदेश आते ही आनन फानन में नगर निगम के अधिकारियों ने दौड़ते हुए शहरभर से होर्डिंग व पार्किंग को हटाना शुरू कर दिया।
इसी क्रम में नगर निगम के अधिकारियों ने गढ़ रोढ़ स्थित लोकप्रिय अस्पताल के इमरजेंसी सूचना बोर्ड को अतिक्रमण बताते हुए तोड़ दिया तथा वहां आने वाले मरीजों के तीमारदारों को अस्पताल के सामने वाहन नही खड़ा करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान यह भी देखा गया कि भेदभाव के सबब किसी पर कार्यवाही हुई तो कोई ध्वस्तीकरण की जद में आने से बच गया।
इसके अलावा सम्राट पैलेस के निकट स्थित सेवन स्टार बेकरी द्वारा टीन शेड से सड़क पर किए गये अतिक्रमण पर अभी तक प्रशासन की नजरें नही गई है, शहर के बाहुबली अस्पताल न्यूटिमा व आनन्द अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था चौपट होने के बावजूद भी इनपर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। अब देखना यह है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम का महाबली इन बाहुबली प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण पर कब गरजता है।
बता दें कि गढ रोड पर लोकप्रिय अस्पताल के सामने सेवन स्टार बेकरी के टीन शेड ने सड़क को घेरते हुए छोटा कर रखा है जो जाम का कारण बन रहा है। वहीं इसी अस्पताल में मरीजों को लाने वाले तीमारदारों के वाहनों को भी वहां से नगर निगम के अधिकारियों ने हटाने के निर्देश दिये है।
लोगो का कहना है, कि ऊपर से दवाब आने पर ही नगर निगम कार्यवाही करता है वरना शहर में हर ओर पार्किंग, अतिक्रमण एवं जाम की समस्या बनी हुई है। इसके अतिरिक्त न्यूटिमा अस्पताल व आनन्द अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था ठीक नही होने के कारण तीमारदारों के वाहन बीच सड़क पर ही खड़े रहते है लेकिन इस और प्रशासन का ध्यान नही जा रहा है। लोगो का कहना था कि अवैध रूप से व्यापारियों व न्यूटिमा एवं आनन्द अस्पताल द्वारा सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को नगर निगम बिना भेदभाव के हटाएं ताकि आमजन को जाम से राहत मिल सकें।