एफ डी इस्लामिया इन्टर कॉलेज में बच्चो को इनामत से नवाजा





मुज़फ्फरनगर. 27 मार्च को अल-असारा तहरीक तालीम द्वारा एफ डी इस्लामिया इन्टर कॉलेज बिलासपुर मुजफ्फरनगर में दो हफ़्ते पहले हुए तालीमी मुकाबले में अच्छी कारगर्दगी करने वाले स्टूडेंट्स को इनामत से नवाजा गया। प्रोग्राम की सदारत एफ डी इस्लामिया इन्टर कॉलेज बिलासपुर के चेयरमैन और मदरसा जामिया फलाह ए दारेन के बानी हज़रत मौलाना मुमशाद अली क़ासमी साहब ने की और प्रोग्राम की निजामत (संचालन) मुहम्मद चौधरी ने की। कार्यक्रम में तहसीन अली असारवी, मास्टर रईसुद्दीन राणा और चौधरी हाजी आसिम ने मेहमान ए खुसूसी के तौर पे हिस्सा लिया।  कार्यक्रम में मास्टर चौधरी इरफान असारवी ने अल-असारा तहरीक की भूमिका और चौधरी बहावल बख्श तालीमी मुकाबले के बारे में बताया।  इसके फर्स्ट पोजिशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को सिलाई मशीन, सेकंड पॉजिटिन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को बड़े पंखा और थर्ड पोजिशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रिकल प्रेस वगेरह दी गई।  इसके अलावा, टॉप फाइव बच्चों को अच्छे नंबर लाने पर भी इनामात दिए गए।  इसके अलावा एम आर एस पब्लिक स्कूल शेरनगर के पांच बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे हाजी चौधरी आसिम ने बच्चों को नकद इनाम देकर स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाया। इलाक़े और दूर दराज से तालीम से जुड़े जिम्मेदार लोगों ने लड़कियों की तालीम पर खासतौर पर जोर देने की बात पर सहमति जताई और लड़कियों को तालीम दिलाने का वादा भी किया।  





यहां समाजसेवी तहसीन अली असारवी ने कहा कि शिक्षा के बिना हम तरक्की नहीं कर सकते.  शिक्षा ही सफलता के सभी रास्ते खोलती है।उन्होंने कहा कि इस उम्र में लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।  कार्यक्रम में विशेष रूप से चौधरी डॉ. युसूफ, मौलाना मुमशाद अली क़ासमी, मास्टर नूर हसन, हकीम अली, चौधरी इदरीस, मास्टर मोमिन साहब, मास्टर जावेद साहब, मुफ्ती रियाज़ उल हक़ साहब मौलाना आरिफ़ साहब आसिफ़ चौधरी (ग्राम प्रधान बिलासपुर) मास्टर उस्मान साहब (मुस्तफाबाद) चौधरी मास्टर उस्मान, मास्टर खालिद, कलीम त्यागी, मास्टर शहजाद शामिल थे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार