ग्रीनप्लाई ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ पेश किया अनूठा गीत

 



-ब्रांड ने गीत का प्रचार करने तथा राज्य के लोगों के साथ जुड़ने के लिए बनाई श्रृंखला की योजना 

गाजियाबाद। इंटीरियर के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिसके पास प्लाईवुड, सजावटी विनियर्स, फ्लश दरवाजों एवं अन्य संबंधित उत्पादों की व्यापक रेंज के निर्माण एवं विपणन में 30 साल से अधिक का अनुभव है, कंपनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपनी साझेदारी के मद्देनजर टीम का प्रचार करने के लिए एक अनूठे अभियान की शुरूआत की है। 

इस शुरूआत के तहत राज्य के प्रमुख स्थानों पर विशेष गतिविधियों (फ्लैश मोब) की श्रृंखला पेश की जाएगी। ग्रीनप्लाई उत्तर प्रदेश के स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने के लिए एक गीत 'जलवा दिखेगा' भी लेकर आया है। यह गीत क्रिकेट के खेल और राज्य की भावना को दशार्ता है तथा ब्रांड को दर्शकों के साथ जोड़ता है। इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए सानिध्य मित्तल (जेएमडी, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड) ने कहा, ये गतिविधियां हमारे ब्रांड को दर्शकों के साथ जोड़ने में कारगर साबित होंगीं। हम दर्शकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए कई पहलों का आयोजन भी करेंगे। इन आयोजनों के माध्यम से कंपनी उत्तर प्रदेश की पहली टी-20 टीम के साथ ब्रांड की साझेदारी का प्रचार करेगी। इसके तहत राज्य के पांच शहरों आगरा, लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, देहरादून और कानपुर में विशेष गतिविधियों की एक श्रृंखला का आयोजन होगा। ये गतिविधियां 28 मार्च को एक साथ होंगी, उत्तर प्रदेश राज्य में ग्रीनप्लाई ब्रांड की मौजूदगी को सशक्त बनाना इनका मुख्य उद्देश्य है। 

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने टी-20 टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की पहली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एसोसिएट पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत मैच के दिन लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के खिलाड़ी एवं आधिकारिक सदस्यों की जर्सी के दायीं ओर ग्रीनप्लाई का लोगो होगा। यह लोगो टीम के मैचों के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। ग्रीनप्लाई अपने ट्रेड एवं इंफ्लुएंसर साझेदारों के लिए आॅनलाईन गेम का आयोजन भी करेगा।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार