सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला बेस्ट होटल मैनेजमेंट आफ दी ईयर का अवार्ड





मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के भीकाजी कामा सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलिज को विवेकानन्द एजुकेशनल एंड कल्चरल फाउंडेशन की ओर से बेस्ट होटल मैनेजमेंट कॉलिज 2022 के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

विवेकानन्द एजुकेशनल एंड कल्चरल फाउंडेशन के संस्थापक डा. प्रमिल कुमार, सीईओ डा. अनुराग व राष्ट्रीय समन्वयक मिन्की शर्मा ने यह अवार्ड सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलिज के प्रोफेसर डा. विनय पुनिया को प्रदान करके सम्मानित किया।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के. थपलियाल ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलिज अपने अनुसंधान तथा शैक्षिक गुणवत्ता के लिये विख्यात है। उन्होंने कहा कि होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ कार्य करके विद्यार्थियों को कुशल मार्ग दर्शन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थी योग्य बनकर जल्द ही रोजगार प्राप्त कर सके। सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि विवेकानन्द एजुकेशनल एंड कल्चरल फाउंडेशन द्वारा सुभारती विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट कॉलिज को बेस्ट होटल मैनेजमेंट कॉलिज का अवार्ड दिया गया है। उन्होंने कहा कि होटल मैनेजमेंट कॉलिज में विश्वस्तरीय तकनीक के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलिज के प्राचार्य डा. शिवमोहन वर्मा ने बताया कि सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलिज का मुख्य उद्देश्य यही है कि विद्यार्थियों को अनुसंधान, पकवान एवं अतिथि सत्कार सहित पर्यटन के क्षेत्र में दक्ष बनाकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये जाए। उन्हांने बताया कि सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलिज के विद्यार्थियों का दुबई, बैंकाक, थाईलैड, सऊदी अरब, मलेशिया आदि सहित देशभर के प्रतिष्ठित होटल में चयन हो चुका है। उन्होंने बताया कि होटल मैनेजमेंट कॉलिज में हमेशा से ही विद्यार्थियों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट हो रहा है।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..