अमेजन बिजनेस ने एमएसएमई के लिए की आकर्षक डील्स की घोषणा
नोएडा। अमेजन बिजनेस ने अपने बिजनेस ग्राहकों को चालू वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले अपने खरीद बजट को कुशलतापूर्वक उपयोग करने में मदद के लिए आज एंड आफ फाइनेंशियल ईयर सेल शुरू करने की घोषणा की है। आज से शुरू हुई इस सेल को बी2बी ग्राहकों को प्रासंगिक चयन में से अपने काम की चीजें खोजने में मदद करने और इस खरीद पर इंक्रीमेंटल कैशबैक और डिस्काउंट के साथ बचत करने के लिए तैयार किया गया है। इस सेल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एमएसएमई चालू वित्त वर्ष के लिए अपने शेष बचे बजट का कुशलतापूर्वक उपयोग कर सकें। यह सेल 18 मार्च 2022 तक चलेगी और यह हाइब्रिड वर्क मॉडल के दोनों पहलुओं को पूरा करने के लिए एमएसएमई के लिए आपूर्ति पर केंद्रित होगी।
इस तरह से ये वर्क फ्रॉम होम और बैक टू वर्क दोनों के लिए विशेष चयन की पेशकश करेगी। वर्क फ्रॉम होम के तहत एमएसएमई लैपटॉप इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद स्टेशनरी आइटम्स फर्नीचर जैसी कई श्रेणियों से कुशल वर्क फ्रॉम होम सेटअप के लिए खरीदारी कर सकते हैं बैक टू वर्क स्टोर में प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, आवश्यक बैक टू वर्क सप्लाई, सोशल डिस्टेंसिंग फ्रेंडली आॅफिस सेटअप और कोविड मेडिकल सप्लाई को शामिल किया गया है स्नीज गार्ड, कोन्स, साइन, टेप, बैरियर्स, स्ट्रिप्स, लेबल्स, मेजरमेंट इंस्ट्रूमेंट्स से लेकर आईटी पेरीफेरल्स, ब्रेकरूम सप्लाई तक, शॉपिंग इवेंट अपने बिजनेस ग्राहकों के लिए उत्पादों के विस्तृत चयन की पेशकश करेगा। बिजनेस ग्राहक भुगतान के समय कोड एफवाईईएस 22 को डालकर 10 प्रतिशत कैशबैक 1500 रुपए की न्यूनतम खरीदारी पर 500 रुपए तक का लाभ उठा सकते हैं यह कैशबैक कम्प्यूटर और एक्सेसरीज,इलेक्ट्रॉनिक एप्लाएंसेस आॅफिस प्रोडक्ट्स आफिस इम्प्रूवमेंट आॅफिस किचन इंडस्ट्रियल और साइंटिफिक जैसी सभी व्यवसाय संबंधित श्रेणियों पर लागू होगा। ग्राहक 5000 से ज्यादा उत्पादों पर बिजनेस एक्सक्लूसिव मूल्य और बल्क डील्स का भी लाभ उठा सकते हैं इन लाभों के अतिरिक्त, एमएसएमई बिजनेस खरीदारी को अधिक कुशल और सुविधाजनक बनाने के लिए अन्य फीचर्स जैसे मल्टी-यूजर अकाउंट, बिल टू शिप टू और अप्रूवल्स का भी उपयोग कर सकते हैं। फाइनेंशियल ईयर एंड सेल का लक्ष्य सभी टॉप श्रेणियों में 15 करोड़ से ज्यादा जीएसटी सक्षम उत्पादों को आकर्षक कीमत पर उपलब्ध कराकर एमएसएमई को सशक्त बनाना है। मौजूदा अमेजन बिजनेस ग्राहक अपने बिजनेस अकाउंट में साइन-इन करने के बाद इस इवेंट के बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। नए ग्राहक फ्री अकाउंट बनाने के बाद इस इवेंट में भाग ले सकते हैं और इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।