FD इस्लामिया मे हुआ चौधरी बहावल बख्श इनामी प्रतियोगिता का आयोजन
चौधरी बहावल बख्श इनामी प्रतियोगिता का आयोजन अल-असारा तहरीक तालीम के जेरे अहतमाम एफ०डी०इन्टर कालिज बिलासपुर मुजफ्फरनगर में किया गया।
इस अवसर पर सोसाइटी के संरक्षक मास्टर इरफ़ान असारवी व सचिव तहसीन अली असारवी के अलावा कारी शाहिद हुसैनी मौजूद रहे। जिनकी देख रेख में ये प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस मौके पर अल-असारा तहरीक तालीम के संरक्षक मास्टर इरफ़ान व तहसीन अली असारवी ने बताया कि ये तालीमी सन्था पिछले 8 सालों से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है!
जिसमें कक्षा 3-5, कक्षा 6-8, व कक्षा 9-10 के बच्चों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता मै एफ0 डी0 इन्टर कालिज के अलावा आस पास के अन्य 6 स्कूलों के तकरीबन 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को इनाम व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा