स्कूल के बच्चों में बहुत दिनों बाद दिखा उत्साह



मेरठ। रक्षापुरम स्थित मिलेनियम किड्स स्कूल के बच्चों ने भगवान से प्रार्थना की। स्कूल के अंदर बच्चों ने स्वच्छ वातावरण के लिए और कोरोना को खत्म करने के लिए प्रार्थना की। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजली सिंह ने बताया, बच्चों में पढ़ाई को लेकर और स्कूल आने को लेकर काफी उत्साह दिखा। अपने मित्रों के साथ बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। डॉयरेक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया, शिक्षकों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह रहा। उन्होंने कहा, पिछले दिनों बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है, जिसे अब हम पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..