आकाश-बायजू ने बुलंदशहर खोला अपना पहला क्लासरूम सेंटर

 



-मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन स्तर के पाठ्यक्रमों की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कक्षाएं होंगी प्रदान 

बुलंदशहर। हजारों छात्रों को डॉक्टर और आईआईटीयन बनने के अपने सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में अपने नेटवर्क के विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए टेस्ट प्रिपरेशन सर्विसेज में नेशनल लीडर आकाश-बायजू ने बुलंदशहर में अपने पहले क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन किया। इस नए सेंटर में 800 छात्रों के लिए 10 कक्षाएँ होंगी। 

यह सेंटर यहां यमुनापुरम आरटीओ में खोला गया है, जो मेडिकल तथा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही फाउंडेशन स्तर के पाठ्यक्रमों की तैयारी में भी सहायता करेगा, जो छात्रों की ओलंपियाड परीक्षाएं एवं अन्य विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के अलावा छात्रों के बेसिक्स को भी मजबूत करेगा। क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन जेपी चौधरी (चीफ कॉर्पोरेट कंसलटेंट) ने किया। इस मौके पर आकाश-बायजू के रीजनल डायरेक्टर डॉ. यशपाल कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ उपस्थित थे। नए केंद्र के उद्घाटन के बारे में बोलते हुए आकाश-बायजू के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी ने कहा, बुलंदशहर में पहला क्लासरूम सेंटर ओलंपियाड को क्लियर करने तथा डॉक्टर और आईआईटीयन बनने के इच्छुक स्थानीय छात्रों के लिए एक बड़ा वरदान होगा। आज आकाश-बायजू अपने केंद्रों के अखिल भारतीय नेटवर्क के माध्यम से पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। बड़ी संख्या में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हमारे छात्रों का चयन होने से यह प्रमाणित होता है कि हमारी शैक्षिक सामग्री की गुणवत्ता एवं हमारी शिक्षण पद्धति बेहद प्रभावशाली है। हमारे क्वालिटी एजुकेशन के कारण आज आकाश-बायजू अंडरग्रेजुएट मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए शीर्ष विकल्पों में से एक बन चुका है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार