-'मेरा खाता-मेरी बचत' थीम पर क्रिसिल फाउंडेशन मना रहा साक्षरता सप्ताह

 मुनव्वरपुर कलां में सीएफएल ने लगाया साक्षरता कैम्प

-सामाजिक सुरक्षा के लिए किया गया जागरूक

-पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई पीएमजेडीवाई, एसएसवाई का ग्रामीणों ने उठाया लाभ






मुजफ्फरनगर। क्रिसिल फाउन्डेशन द्वारा ’मेरा खाता-मेरी बचत’’ थीम पर मनाये जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के आखिरी दिन वित्त साक्षरता केन्द्र खतौली द्वारा क्षेत्र के ग्राम मुनव्वरपुर कला में साक्षरता कैम्प लगाकर ग्रामीणों को वित्त से संबन्धित जानकारिया दी, जिसमें बजट बनाना, निवेश करना तथा सामाजिक सुरक्षा के तरीके बताये। इस दौरान वित्तीय समावेशन भी कराया गया, जिसमें ग्रामीणों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई पीएमजेडीवाई योजनाओं का लाभ उठाया।

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक इण्डिया व नाबार्ड द्वारा ग्रामीणों को वित्तीय साक्षर करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें मुजफ्फरनगर में क्रिसिल फाउण्डेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। महिला दिवस के अवसर पर इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए ’मेरा खाता-मेरी बचत’’ थीम पर अंतर्राष्टीय महिला दिवस 8 मार्च से 12 मार्च तक साक्षरता सप्ताह मनाया गया। इस दौरान वित्त साक्षरता केन्द्र खतौली द्वारा खतौली व बुढाना ब्लाॅक के अलग-अलग ग्रामों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को वित्त साक्षर करने के साथ ही वित्त समावेशन भी कराया गया। कैम्प के आखिरी दिन खतौली ब्लाॅक के ग्राम मुनव्वरपुर कलां के पंचायती भवन में कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें  ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही वित्त से संबन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर ही इन योजनाओं का लाभ भी उठाया। 

वित्तीय साक्षरता केन्द्र खतौली की प्रबन्धक शीज़ा खानम ने इस दौरान ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता की परिभाषा बताते हुए कहा कि वित्तीय साक्षरता में बचत, निवेश व सामाजिक सुरक्षा आती है, जो इन तीनों विषयों को अच्छी तरीके से समझ जाता है वह पूर्ण रूप से वित्तीय साक्षर हो जाता है और उसकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगता है। उन्होंने कहा कि अपनी आमदनी के अनुरूप् ऐसा बजट बनाना चाहिए, जिससे आमदनी का कम से कम दस प्रतिशत बच सके और इस बचत का निवेश भी करना चाहिए, ताकि इसमें इजाफा होता रहे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के मद्देनजर सभी को बीमा व पेन्शन प्लान अवश्य लेने चाहिएं, ताकि कोई मुसीबत आने पर उसका परिवार ज्यादा प्रभावित न हो सके। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना,  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेन्शन योजना, एनपीवाई, श्रमजीवी कार्ड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने का भी आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने योजनाओं से संबन्धित अपने सवाल रखे। कैम्प में मौजूद यूनियन बैंक के बीसी द्वारा मौके पर ही लोगों के जनधन खाते खोले गये तथा उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ भी दिलवाया। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के इच्छुक लाभार्थियों को बैंक में जाने की सलाह दी गई। इस दौरान समीरन अलवी, बैंक कोर्डिनेटर, आशा, आंगनवाडी, बैंक सखी व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार