सड़क खराब है, इसलिए गांव में युवाओं के रिश्तों पर लगा ग्रहण, बाहर से नहीं आ रहे रिश्ते

रास्ता बना लोगों के जी का जंजाल, बारिश में कर लेता है तालाब का रूप धारण यह रास्ता 







खबर मुजफ्फरनगर से 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही अपने सख्त अंदाज में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही सामने आ रही है ! जनपद मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरपुर का मुख्य मार्ग अपनी बदहाली पर बहा रहा है आंसू।







बदहाली भी ऐसी जिसे देख कर एक बार आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे रास्तों में गड्ढे हैं या गड्ढों में रास्ता कुछ पता नहीं चल पा रहा है। रास्ते के हालात इतने खराब हो चुके हैं के अब इस रास्ते पर चलना दूभर हो गया है !

 आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरपुर के मुख्य मार्ग का है जो पिछले कई सालों से बेहद खराब हालात  में है।  लेकिन इस और कोई भी अधिकारी, विधायक या  सांसद इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है। रास्ता खराब होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों की माने तो हालत रास्ते के इतने खराब हो चुके हैं के गांव के अंदर कोई भी रिश्तेदार या मेहमान आने के लिए तैयार नहीं है। गांव के बाहर से ही वापस चला जाता है ।आए दिन रास्ते पर रास्ता खराब होने के कारण हादसे होते रहते हैं ना जाने क्यों इस और कोई भी अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है !



सड़क की समस्या को लेकर जब मीडिया ने ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया हमारे गांव का रास्ता पिछले कई सालों से बेहद खराब है और आए दिन और भी ज्यादा खराब होता जा रहा है गांव के अंदर कोई मेहमान आने को तैयार नहीं है गांव में जवान लड़के लड़कियां मौजूद उनके रिश्ते करने में भी परेशानियां आ रही है। गांव के बाहर से ही मेहमान वापस चले जाते हैं गांव से बच्चे पढ़ने जाते हैं। लेकिन रास्ता खराब होने के कारण नहीं जा पा रहे हैं। आए दिन रास्ते पर हादसे होते रहते हैं गांव से शहर के लिए जाने वाले लोग इस रास्ते के शिकार हो जाते हैं इस रास्ते की शिकायत विधायक व सांसद सहित आला अधिकारियों से कई बार कर दी गई है लेकिन ना जाने क्यों इस और कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। हमने न्यूज़ चैनल के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को सुना उन्होंने कहा कहीं पर भी जलभराव की समस्या नहीं होने दी जाएगी लेकिन बावजूद उसके हमारे गांव के हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं हम मुख्यमंत्री जी से अपील करते हैं और जिले के आला अधिकारियों से भी अपील करते हैं कि हमारे गांव के रास्ते की समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने की कृपा करें !






Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..