सीबीएसई टॉपर को सौ पिज्जा फ्री देने की घोषणा
बुलंदशहर। भारत के सबसे बड़े पिज्ज़ा ब्रांड डॉमिनोज़ पिज्ज़ा ने सीबीएसई परीक्षा में 500 में से 500 अंक लाने वाली तान्या सिंह ठाकुर को ट्विटर पर आकर बधाई दी है। ब्रांड ने उनकी 100 प्रतिशत सफलता का जश्न मनाने और इसे ज्यादा खास बनाने के लिए 100 फ्री पिज्ज़ा की घोषणा भी की है। यह सुनिश्चित करते हुए डॉमिनोज को काफी खुशी हो रही है कि तान्या की पिज्ज़ा खाने की चाहत हमेशा पूरी हो। तान्या सिंह डॉमिनोज़ पिज्ज़ा रेस्टोरेंट गईं और पिज्ज़ा खाकर उन्होंने अपनी उपलब्धि का जश्न मनाया।