आयु केमिस्ट ऐप के साथ यूपी के 50 हजार से ज़्यादा लोकल केमिस्ट्स होंगे डिजिटली सशक्त

 




मेरठ। आयु केमिस्ट ऐप ने केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश (CDFUP) के साथ मिलकर यूपी राज्य के सभी डिस्ट्रिक्स से आये हुए केमिस्ट्स के साथ वाराणसी स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में अधिवेशन किया, जिसमें यूपी राज्य में हेल्थकेयर संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर और लोकल केमिस्ट्स के बिज़नेस की बेहतरी के बारे में चर्चा की गई। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री  FDA उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. दयाशंकर मिश्रा थे। CDFUP अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, स्टेट जनरल सेक्रेटरी सुरेश गुप्ता, आयु के सीईओ श्रेयांस मेहता, डॉ. अरुण सिंघवी और टीम के अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। डिप्टी सीएम  ब्रजेश पाठक ने विडियो के ज़रिए संबोधित किया। इस अधिवेशन में आयु केमिस्ट ऐप ने केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के साथ हाथ मिलाकर CDFUP की रिक्वेस्ट पर एक टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म डेवलप किया है। इससे राज्य में केमिस्ट्स को ऑनलाइन फार्मेसीज़ के हाथों नुकसान से आज़ादी मिलेगी। आयु के माध्यम से केमिस्ट कम्युनिटी ऑनलाइन फार्मेसीज़ के सामने डटकर खड़े होकर अपना बिज़नेस अच्छे से कर सकती है और आगे बढ़ सकती है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विडियो मैसेज के द्वारा अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिकीकरण और डिजिटलाइजेशन आज के जमाने में बहुत जरुरी है। सभी को उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निरोगी बनाने का प्रयास करना चाहिए, मरीजों के सेवा करनी चाहिए  उन्होंने कहा की CDFUP एवं आयु के साथ में आने से स्वास्थ्य सेवाएँ सुगम हो जाएँगी. राज्य मंत्री FDA डॉ दयाशंकर मिश्रा का कहना था, परिवर्तन प्रकृति का नियम है, केमिस्ट को भी यह अपनाना चाहिए और नागरिकों के लिए व अपने बिज़नेस की ग्रोथ के लिए उन्हें भी ऑनलाइन जाना चाहिए।आयोजन में महासंघ के सभी सदस्यों ने ऑनलाइन फार्मेसीज़ प्लेटफॉर्म द्वारा पैदा की जा रही नकारात्मकताओं को दूर करने के लिए टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म आयु का उपयोग करने की शपथ ली। 


इन्होंने कहा


आयु के सीईओ श्रेयांस मेहता ने कहा, केमिस्ट के बिना भारत में समान स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल सकती क्योंकी यह केमिस्ट्स वर्षों और सालों से कस्टमर्स की सेवा देते आ रहे हैं देश के कोने कोने में। मेहता जी का कहना है की आयु एक टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म है जो केमिस्ट भाईयों को सशक्त करता है और उनका बिज़नेस बढ़े इसके लिए सभी साधन उपलब्ध करवाता हैए ताकि यह केमिस्ट ज़माने के साथ आगे बढ़े। आयु है केमिस्ट्स के ग्रोथ का सुपर ऐप। इसके लिए ऑफलाइन लोकल केमिस्ट स्टोर्स को भारत के कोने कोने में अपने बिज़नेस को बढ़ाने और कमाई में ग्रोथ पाने के लिए आयु केमिस्ट से हमेशा सपोर्ट प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम केमिस्ट स्टोर्स के लिए एक वादे और विकास की ओर अग्रसर होने के साथ खुशी के साथ समाप्त हुआ।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार