पुरुष नसबन्दी और संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सीएचसी मे हुई मीटिंग





 

फरीद अंसारी


जानसठ। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन को अमलीजामा पहनाने के लिए महिलाओं के साथ साथ पुरुष नसबंदी का भी अभियान चलाया हुआ है। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बीसीपीएम रोबिन शर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि 11 जुलाई से 26 जुलाई तक 15 दिन का जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि इस इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को घर घर जाकर लोगों को जनसंख्या स्थिरता अर्थात परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करना है और इसी के साथ-साथ पुरुषों को नसबंदी के लिए भी प्रेरित करना है।


उन्होंने कहा कि महिलाओं की नसबंदी दर पुरुषों से बेहतर है जबकि पुरुषों की नसबंदी भी आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अन्य दूसरे रोगों से भी बचाव के उपाय लोगों को बताने हैं और गंभीर अवस्था में निकट के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने की सलाह देनी है। बीसीपीएम रोबिन शर्मा ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि उनके कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


 प्रत्येक आशा कार्यकर्ता का रजिस्टर पूर्ण होना चाहिए और प्रत्येक विजिट का उसमें उल्लेख अवश्य हो। बैठक में बड़ी संख्या में ब्लाक के प्रत्येक गांव से आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..