दरियागंज में सदर यूनानी क्लिनिक हुआ आग़ाज़

   





नई दिल्ली: सदर यूनानी क्लिनिक सदर डॉ सैयद अहमद खान, पूर्व उप निदेशक, सीसीआरयूएम और यूनानी विभाग के प्रमुख, सफदर जंग अस्पताल, नई दिल्ली और राष्ट्रीय महासचिव, एआईयूटीसी (पटौदी हाउस, दरियागंज में स्थित) के संरक्षण और नेतृत्व में स्थापित ) उद्घाटन समारोह बखूबी संपन्न हुआ. श्री हकीम डॉ. परवाज़ उलूम (राष्ट्रीय महासचिव, उर्दू डवलपमेंट आर्गेनईजेशन ) और श्री तहसीन अली असारवी (कन्वीनर यूडीओ) जलवा अफरोज विशेष अतिथि के रूप में इलाहाबाद व मुजफ्फरनगर से आए थे.




इस मौके पर तहसीन अली असारवी ने कहा कि डॉ. सैयद अहमद खान साहब ने यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में महान सेवाएं प्रदान की हैं, जबकि यूनानी चिकित्सा विभाग, आयुष विभाग, भारत सरकार के शीर्ष पदों पर उनके निदान और सुझावों से हजारों रोगियों को ठीक किया गया है. सेवानिवृत्ति के बाद आपकी सेवाओं का दायरा व्यापक होता जा रहा है और यह क्लिनिक भी इसका एक हिस्सा है.  


अताउररहमान अजमली ने कहा कि अखिल भारतीय यूनानी चिकित्सा कांग्रेस के बैनर तले देश के अग्रणी संगठन के सक्रिय के सदस्य  रूप में काम कर  संघर्ष कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर यूनानी चिकित्सा के प्रचार के लिए उड़ान भरने के इच्छुक हैं।हकीम अताउररहमान अजमली ने बताया कि संगठन समय-समय पर "फ्री यूनानी मेडिकल कैंप" का आयोजन करता रहा है.




सदर यूनानी क्लिनिक के उद्घाटन समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में यूनानी चिकित्सकों, दवा संस्थानों के प्रमुखों, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और मित्रों ने भाग लिया। इस मौके पर डा०सैयद अहमद खान ने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। 

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से नसीम अहमद (बिहार), डॉक्टर परवाज़ उलूम (इलाहाबाद), तहसीन अली असारवी (मुजफ्फरनगर) 

 हकीम अरबबुद्दीन, डॉ इलियास मजहर हुसैन, डॉ हबीबुल्लाह, डॉ मुहम्मद ताहिर, डॉ जकी अहमद सिद्दीकी, हकीम एजाज अहमद एजाज़ी, हकीम उजैर बकाई, जलालुद्दीन असलम, मौलाना अब्दुल हक फलाही, एडवोकेट मसरूर अली सिद्दीकी, डॉ. एस.पी. भटनागर, डॉ वसीम अख्तर, इसरार अहमद अजिर, मुहम्मद ओवैस, सैयद नियाज अहमद राजा, हकीम मुहम्मद मुर्तजा देहलवी, पत्रकार सोहेल अंजुम, नसीम ताहा, डॉ मोइन अहमद खान, डॉ अल्ताफ अहमद, डॉ शाजिया तहसीन, पत्रकार मोlडा० सिद्दीकी हकीम अताउर रहमान अजमली , हकीम आफताब आलम शामिल रहे। 

(रिपोर्ट हकीम अताउररहमान अजमली)

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..