BKU chief को अपना गुरू स्वीकार किया

 सिसौली। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालेंद्र आर्य ने आज  किसान भवन में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात कर उन्हें अपना गुरु अंगीकार किया।


 श्री बलिंदर आर्य ने कहा कि चौधरी नरेश टिकैत एक सच्चे संत है और उन्होंने अपना पूरा जीवन किसान मजदूरों की सेवा में समर्पित कर रखा है। श्री बालेंद्र आर्य ने कहा कि मैं भी आज उन्हें अपना गुरु अंगीकृत कर संकल्प करता हूं कि मैं अपना पूरा जीवन किसान और मजदूरों की समस्याओं के समाधान में समर्पित करूंगा।

 इस अवसर पर युवा समाजवादी नेता राजीव बालियान ने भी चौधरी नरेश को अपना गुरु अंगीकार किया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच