नायब तहसीलदार 2020 बैच की ट्रेनिंग करना भूल गया राजस्व परिषद
अनस नसीर सिद्दीकी
लखनऊ। राजा टोडरमल भूलेख प्रशिक्षण संस्थान हरदोई में 2019 बैच के नायब तहसीलदार की ट्रेनिंग चल रही है इसके बाद नायब तहसीलदार 2020 बैच की ट्रेनिंग होनी थी परंतु अभी हाल ही में राजस्व निरीक्षक से पदोन्नत हुए 520 नायब तहसीलदारों की का प्रशिक्षण 15 जुलाई से करने का निर्णय राजस्व परिषद ने लिया है। परंतु राजस्व परिषद 2020 बैच के नायब तहसीलदार का प्रशिक्षण कराने का इसमें कोई निर्णय नहीं लिया गया ऐसे में नायब तहसीलदार 2020 बैच के पदोन्नति पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा जानकारों का मानना है कि इससे परिणामी जेष्ठता पर भी प्रभाव पड़ेगा।
विदित हो कि 6 जनवरी 2022 को स्वयं माननीय माननीय मुख्यमंत्री जी ने नायब तहसीलदार 2020 के बैच को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए थे और उन्हें आश्वस्त किया था कि यथाशीघ्र आपकी ट्रेनिंग कराई जाएगी।परंतु जिम्मेदार अधिकारियों की अनभिज्ञता के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है ।
उक्त कारणों को देखते हुए विभिन्न जिलों में तैनात नायब तहसीलदार 2020 बैच लखनऊ में उच्च अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं और अपनी बात से उच्च अधिकारी तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है । नवनियुक्त तहसीलदारों की मांग है कि हाल ही में 15 जुलाई से होने वाली ट्रेनिंग में नया तहसीलदार 2020 बैच को भी शामिल कर लिया जाए ताकि पदोन्नति या भविष्य में किसी भी प्रकार का अहित ना हो सके।