जानसठ नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में 20 करोड़ से अधिक का बजट पारित
Farid ansari
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों के आवासों पर सांकेतिक बोर्ड लगवाये जायेंगे और पुराने बोर्ड हटवायें जायेंगे,
जानसठ नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में 20 करोड़ से अधिक का बजट पारित हुआ। नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक में वित्तीय वर्ष 2023--24 का अनुमानित बजट 20 करोड़ 80 लाख 70 हजार का सर्वसम्मति से पारित किया गया, बजट में नगर की आय के सापेक्ष लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया नगर में चल रहे विकास कार्य जल निकासी एवं सीवरेज व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में सदन को अवगत कराया गया तथा सदस्यों से वार्ड वार विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए गए, प्रस्ताव को स्वीकृत कर कार्य योजना बनाकर शासन को अति शीघ्र प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया, आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बकरीद एवं कावड़ यात्रा पर नगर पथ प्रकाश, सड़कों के गड्ढे कैमरे, पेयजल, स्थाई प्रकाश व्यवस्था, आदि के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त की गई, नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों के आवासों पर सांकेतिक बोर्ड लगवाने, पुराने बोर्ड हटवाने, सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं आय के स्रोत बढ़ाने हेतु नई दुकान बनाने पर सहमति बनाई गई, इसके अतिरिक्त बैठक में तालडा मोड़ काशीराम आवास के सामने पुलिया से बुधबाजार तक नाला निर्माण व सड़क चौड़ीकरण सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण नगर में विभिन्न स्थानों पर पेयजल पाइप लाइन व नए फ्रिजर लगवाना हैंडपंप रिबोर एवं नए लगवाना काले गेट का पुनर्निर्माण सहित नगर के मुख्य तीन प्रवेश द्वार सादपुर रोड, गढ़ी रोड, तालडा मोड़ पर बनवाना, नगर में सभी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, और मदरसों पर सीसीटीवी कैमरे व फ्रीजर लगवाने की बाबत समस्त सभासदों ने प्रस्ताव रखें। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 के सभासद मोहम्मद अहसान द्वारा बोर्ड बैठक में उपस्थिति एवं प्रस्ताव रजिस्टर अलग-अलग बनाए जाने की मांग की गई,
इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन डॉ.आबिद हुसैन, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, सभासदगण सविता, विशाल, सुशील कुमार, सतपाल सिंह, राजन, विकास गुप्ता, मोहम्मद अहसान, अफसाना, रुबीना कुरैशी, मंसूर आलम, अफसाना, आशुतोष कंसल, गौरव, कुसुम लिपिक मोहम्मद इरफान आदि मौजूद रहे।