पुलिस ने गायब किशोरी को बरामद कर आशा ज्योति केन्द्र भेजा

 

- किशोरी को बरामद करने के बाद कराई डाक्टरी

-मामले में पकडे गये युवक ने पुलिस कर रही है पूछताछ


अनिल शर्मा

मवाना। नगर के मोहल्ला मुन्नालाल से चार दिन पहले गायब हुई किशोरी के मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गायब किशोरी को बुधवार को बरामद कर लिया ओर डाक्टरी कराने के बाद पुलिस ने किशोरी को आशा ज्योतिकेन्द्र भेज दिया है। वहीं मामले में एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

          नगर के कस्बा चौकी क्षेत्र से करीब चार दिन पहले एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई थी। पुलिस को किशोरी के परिजनों ने तहरीर देते हुए एक युवक पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद गायब किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। काफी तलाश के बाद पुलिस ने बुधवार को गायब किशोरी को पास क्षेत्र से बरामद कर लिया ओर थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने किशोरी की डाक्टरी कराने के बाद उसे आशा ज्योति केन्द्र मेरठ भेज दिया है। उधर पुलिस द्वारा मामले में पकडे गये एक युवक से भी पूछताछ की जा रही है।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..