राकेश टिकैत के बर्थडे पर हवन के साथ पेड लगाने का आहवान





 सिसौली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  के जन्मदिवस पर सिसौली में युवाओं द्वारा हवन कार्यक्रम आयोजित किया। युवाओं ने ज्यादा से संख्या में पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ का संकल्प लिया । कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत ने अपने जन्मदिन पर युवाओं से पेड़ लगाने की अपील की इस मौके पर गौरव टिकैत , किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अभिजीत बालियान, अनंगपाल सिंह,  विरेन्द्र शर्मा, नाजिम आलम , विशाल बाल्मिकी, विनोद मलिक, अजय सिसौली, तनुज , मोनू, विकास , हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे ।।

Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट