राकेश टिकैत के बर्थडे पर हवन के साथ पेड लगाने का आहवान





 सिसौली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  के जन्मदिवस पर सिसौली में युवाओं द्वारा हवन कार्यक्रम आयोजित किया। युवाओं ने ज्यादा से संख्या में पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ का संकल्प लिया । कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत ने अपने जन्मदिन पर युवाओं से पेड़ लगाने की अपील की इस मौके पर गौरव टिकैत , किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अभिजीत बालियान, अनंगपाल सिंह,  विरेन्द्र शर्मा, नाजिम आलम , विशाल बाल्मिकी, विनोद मलिक, अजय सिसौली, तनुज , मोनू, विकास , हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे ।।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..