जानसठ के खिलाड़ियों का गाजियाबाद में दबदबा

 



खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण पदक 8 रजत पदक व एक कांस्य पदक जीतकर किया कस्बे का नाम रोशन

फरीद अंसारी

 जानसठ ब्लाक परिसर स्थित निखिल कौशल कराटे क्लासेस खिलाड़ियों ने गाज़ियाबाद जागृति बिहार स्तिथ पहली  दो दिवसीय 17 व 18 जून को इंडो नेपाल कराटे  चैंपियनशिप का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में  देश- व पड़ोसी देश नेपाल के अलग अलग जगह से आए करीब 450  खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को हराकर  अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया जानसठ के  दो सगे भाई आर्यन व केशव ने स्वर्ण  पदक, तरंगिनी सवर्ण पदक, यश कुमार स्वर्ण पदक व , आयुष्मान कंचन , कृष्णा पाल, यश सैनी , आरव शर्मा , जय कुमार , राखी कश्यप , आदित्य शुक्ला , दिव्यम सिंह ने रजत पदक जीते रोहिल  ने कांस्य पदक जीता टीम कोच सेंसेई निखिल आर्य को शिहान बसंत उपाध्याय , शिहान सुनील कुमार व अमर चौहाण के द्वारा बेस्ट रेफरी व कोच का अवार्ड देकर टीम को सम्मानित किया गया देर शाम खिलाड़ियों का कस्बे में  पहुंचने  पर कस्बे वासियों ने खिलाड़ियों का फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया ।

इस मौके पर मुख्य रूप से , प्रदीप कंचन , वंशिका  ठाकुर , शिवकुमार , विजय सैनी , आनंदवीर सिंह आदि ने मिठाई खिलाकर सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार