बिकानो ने पेश किया भुजिया का नया फ्लेवर, "मैजिक भुजिया"

 


गाजियाबाद। भारत में स्नैक्स और पैकेज्ड फूड के लोकप्रिय ब्रैंड बिकानो ने "मैजिक भुजिया" नाम से भुजिया का नया फ्लेवर पेश किया है। इसका उद्देश्य अपने उत्पादों की श्रेणियों का विस्तार करना और ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करना है। नए "मैजिक भुजिया" फ्लेवर में मसालों का खास तरह का मिश्रण होगा। यह 18 ग्राम, 38 ग्राम और 200 ग्राम की पैकिंग में उपलब्ध होगा, जिनके दाम क्रमश: 5, 10 और 59 रुपये होंगे।  

बिकानो, बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल का कहना है, भारत में स्नैक्स इंडस्ट्री का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें नमकीन स्नैक्स के बाजार का आकार लगभग 47 हजार करोड़ रुपये का है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 से 2028 के बीच बाजार में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर (सीएजीआर) रहेगी। बिकानो का लक्ष्य है कि वह वृद्धि के इस चलन का फायदा लेकर और नया "मैजिक भुजिया" फ्लेवर पेश करने से भुजिया की श्रेणी में 20 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त कर सकेंगे। श्री मनीष अग्रवाल का कहना है, भुजिया, अपनी क्रिस्पी, क्रंची और स्वादिष्ट पहचान के कारण भारत में बहुत लोकप्रिय स्नैक्स में शामिल है। यह ग्राहकों की पहली पसंद है। भारतीयों के लिए भुजिया केवल लोकप्रिय स्नैक ही नहीं है, बल्कि भारतीय नमकीनों की श्रेणी में सबको कड़ी टक्कर भी देती है। बिकानो को पता है कि भारत के लोग भुजिया को कितना पसंद करते हैं। कंपनी अपने उत्पाद तैयार करते समय इस बात का ख्याल भी रखती है। यही कारण है कि हमने ग्राहकों की लगातार बदलती मांग पूरी करने के लिए नया और खास तरह का स्वाद पेश किया है और उन्हें दिया है, खास स्वाद का अनूठा अनुभव। इस नए उत्पाद की पेशकश नए प्रयोगों के प्रति बिकानो की प्रतिबद्धता दर्शाती है, यहां तक कि भुजिया जैसे बहुत साधारण से उत्पाद में भी। बिकानो इस नए उत्पाद को पेश करके, प्राथमिक रूप से उत्तर भारत के बाजार पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यहां खासतौर पर 15 से 35 साल उम्र के लोगों के लिए उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।  

बिकानो के मार्केटिंग विभाग के प्रमुख कुश अग्रवाल का कहना है, बिकानो का लक्ष्य है कि "मैजिक भुजिया" पेश करने के साथ ही नमकीन स्नैक्स इंडस्ट्री में नई श्रेणी तैयार की जाए। कंपनी को पूरा भरोसा है कि इस नए उत्पाद को ग्राहक हाथों-हाथ लेंगे और यह नमकीन स्नैक्स के व्यापार में अग्रणी भूमिका में आने का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। "मैजिक भुजिया" को स्थानीय स्तर पर सफलतापूर्वक पेश करने के बाद, बिकानो की योजना इस उत्पाद के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की भी है। कंपनी सभी उपलब्ध मार्केटिंग चैनल्स, जैसे - एटीएल, बीटीएल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का प्रयोग करना चाहती है, जिससे इसकी लगातार उपस्थिति सुनिश्चित हो सके और यह बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल कर ले।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..