अवैध नर्सिंग होम व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाया अभियान, चार नर्सिंग होम किए सील, पांच को थमाया दिया नोटिस




फरीद अंसारी

जानसठ। स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सकों और फर्जी नर्सिंग होम पर कार्रवाई करते हुए कस्बे के 4 नर्सिंग होम्स को सील किया तथा 5 नर्सिंग होम्स को नोटिस दिए।

प्रदेश  सरकार की मंशा है  कि क्षेत्र में कोई भी झोलाछाप डॉक्टर व नर्सिंग होम न हो उसी कड़ी के चलते सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार के निर्देशनुसार जानसठ सीएचसी अधीक्षक डॉ अशोक कुमार द्वारा कस्बे में चल रहे  4 नर्सिंग होम पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी के पास रजिस्ट्रेशन के कागज नहीं मिले तथा डिलीवरी सिजेरियन की जा रही थी, जिसकी लगातार शिकायतें भी स्वास्थ विभाग को मिल रही थी। 


ज्ञात रहे  पिछले  दिनों निकटवर्ती कस्बे मीरापुर में जकी नर्सिंग होम में अवैध रूप से डिलीवरी सिजेरियन की जा रही थी और इस दौरान वहां एक महिला को जुड़वा बच्चे पैदा हुए जिनकी कुछ समय बाद मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा भी किया था। इस मामले का सोशल मीडिया पर फोटो जमकर वायरल हुआ तथा स्वास्थ्य विभाग ने उसको संज्ञान में लेते हुए मौके पर टीम भेजकर उसको सील भी कर दिया गया था।

हालांकि इस प्रकार के नर्सिंग होम क्षेत्र में चोरी-छिपे डिलीवरी सिजेरियन कर रहे हैं।ऐसा ही एक ताज़ा मामला कस्बे मे देखने को मिला जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मदर इंडिया नर्सिंग होम पर जांच पड़ताल कर चली गई, उसके बाद टीम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि मदर इंडिया नर्सिंग होम पर डिलीवरी सिजेरियन किया जा रहा है और डॉक्टर के द्वारा बराबर में ही एक मकान किराये पर लेकर उसमें ऑपरेशन किये जा रहे हैं। उस व्यक्ति की कॉल पर टीम वापस मदर इंडिया नर्सिंग होम पर पहुंची और बताए गए स्थान को तलाशा गया तो उस स्थान पर डिलीवरी सिजेरियन ऑपरेशन कक्ष देख प्रभारी चिकित्साधिकारी हैरान रह गये।मदर इंडिया नर्सिंग होम के डॉक्टर द्वारा ऐसा कुछ नहीं होना बताया गया था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमल नर्सिंग होम, आशीर्वाद हॉस्पिटल, मदर इंडिया नर्सिंग होम, जन सेवा केंद्र नर्सिंग होम्स पर सील लगा दी। वहीं भारत नर्सिंग होम, आदर्श नर्सिंग होम, राणा नर्सिंग होम, डॉक्टर गुलजार क्लीनिक, गौतम क्लिनिक, आदि को स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा नोटिस जारी किए हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार का कहना है कि अवैध नर्सिंग होम नहीं चलने दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन कराकर आप चलाएं कोई मनाही नहीं है। भविष्य में भी शिकायतें मिलने पर ऐसे अवैध नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही जारी होगी।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार