नाबालिग के साथ कुकर्म , पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

 

-टयूबवैल पर नहाने गया था मासूम


अनिल शर्मा

मवाना। नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी एक बच्चा मंगलवार को शाम नहाने के लिए टयूबवैल पर गया था। उसी दौरान उसके साथ एक युवक द्वारा कुकर्म किया गया। मामले की थाने पर तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

              पुलिस को पीडित बच्चे ने बताया कि वह मंगलवार को शाम के समय मोहल्ले के पास में ही जंगल में टयूबवैल में नहाने के लिए गया था। उसी दौरान वहां मौजूद एक युवक उसे जबरन जंगल में ले गया ओर उसके साथ कुकर्म कर दिया। घटना के बाद पीडिता को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पीडित अपने घर पर पहुंचा ओर परिजनों ने सारी घटना के बारे में बताया। परिजन बुधवार को बच्चे को लेकर थाने पर पहुंचे ओर पुलिस को सारी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी पर भेजने के बाद तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------------------------------------

Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट