हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की नई संवर्धित एचएफ डीलक्स सीरीज

 


-बेहतर सुरक्षा और सुविधा से लैस सम्पूर्ण नया बोल्ड और स्टाइलिश एचएफ डीलक्स कैनवास किया लॉन्च 

मेरठ। तकनीकी रूप से उन्नत और ईंधन-दक्ष उत्पादों का एक व्यापक पोर्टफोलियो उपलब्ध कराने का अपना वादा पूरा करते हुए दुनिया में मोटरसाइकिलों और स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी बेहद लोकप्रिय 100सीसी मोटरसाइकिल-एचएफ डीलक्स की आकर्षक नई रेंज लांच की।

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रणजीव जीत सिंह ने कहा, एंट्री सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की लीडरशिप इसके आकर्षक ब्रांड्स की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के साथ निरंतर मजबूत हो रही है। एचएफ डीलक्स अपने परफॉरमेंस, ज्यादा ईंधन दक्षता और स्थिर सवारी के कारण देश में सबसे भरोसेमंद मोटरसाइकिलों में से एक रही है। हमें नई रेंज में सुरक्षा और सुविधा के साथ-साथ प्रीमियम टच के साथ स्वरुप में वृद्धि करके खुशी हो रही है, जो इसका वैल्यू कोशेंट बढ़ाते हैं। बिक्री के मानदंड पर एचएफ डीलक्स पहले ही से 20-मिलियन क्लब में शामिल है और अब नई रेंज के साथ हमें आकर्षक उप‍लब्धियां हासिल करने का पक्का भरोसा है, जिससे इस सेगमेंट में इसकी मजबूत मार्केट शेयर में और वृद्धि होगी। एचएफ डीलक्स के जबरदस्त आकर्षण में वृद्धि करते हुए चार नए स्‍ट्राइप्स इस मोटरसाइकिल के पूरे डाइनैमिक स्वरुप में चार चाँद लगाते हैं। साथ ही कैनवास ब्लैक एडिशन अपनी बेहतर सुरक्षा और सुविधा के साथ ग्राहक की आकांक्षाओं को नई बुलंदियों पर ले जाती है। सेल्फ और सेल्‍फ वैरिएंट में ट्यूबलेस टायर्स जैसी मानक विशेषताओं के कारण ब्रैंड के उच्च मूल्य प्रस्ताव में वृद्धि होगी। इसमें सुविधा के लिए बतौर ऐक्सेसरी एक यूएसबी चार्जर लगाया गया है। हीरो एचएफ-डीलक्स मन की पूरी शांति के लिए पाँच साल की स्‍टैण्‍डर्ड वारंटी और पाँच फ्री सर्विस के साथ मिलती है।

ब्रैंड के डीएनए (मौलिकता) को बहाल रखते हुए नए एचएफ डीलक्स पोर्टफोलियो में स्टाइल, तकनीकी उत्कृष्टता, और परफॉरमेंस का सही संतुलन है। भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रैंड्स में से एक के रूप में मशहूर, एचएफ डीलक्स ईंधन की ज्यादा बचत, मजबूत और दमदार इंजन क्षमता, आरामदायक सवारी, न्यूनतम मरम्मत, और शानदार रीसेल वैल्यू के लिए ग्राहकों की अंतिम पसंद है। एचएफ-डीलक्स देश भर में हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम्स में उपलब्‍ध है। इसके किक वैरिएंट की कीमत 60,760/- रुपये और सेल्फ-वैरिएंट की कीमत 66,408/- रुपये है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार