बिल्ली का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई जान....

 


उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल  ने किया बिल्ली का सफल ऑपरेशन

मुजफ्फरनगर।पॉली क्लिनिक मुजफ्फरनगर के प्रभारी निरीक्षक एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय अग्रवाल ने अपने सहायक देवेंद्र मलिक एवं अन्य स्टाफ के साथ मिलकर एक बिल्ली के पैर का सफल ऑपरेशन किया और उसके बाद पैर पर प्लास्टर कर बिल्ली को चला कर दिखाया।

मुजफ्फरनगर के पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक में इंसानों की भांति पशुओं का भी एक्स-रे आदि की सुविधा है, और इंसानों की भांति ही डॉक्टर प्रयास करके  छोटे पशु और बड़े पशुओं के बीच पैर आदि के सफल ऑपरेशन कर रहे हैं।

Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट