पुलिस ने किया लूट का खुलासा, वादी ही निकला सूत्रधार, फर्जी केस में गया जेल

 


फरीद अंसारी

जानसठ। पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ दिन पहले हुई लूट के मामले में पुलिस ने वादी को ही गिरफ्तार कर उससे पैसे की बरामदगी कर ली है। 

पलिस ने बताया कि पैसे की जरूरत के चलते वादी ने ही रकम को गबन करने के लिए लूट की रिपोर्ट लिखाई थी।गत 17 मई को इंद्रजीत पुत्र उदय राज निवासी गांव मोहद्दीपुर जिला बिजनौर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बंधन बैंक जानसठ में काम करता है।


 वह गांव से खेड़ा में बिहारी से बैंक के पैसे का कलेक्शन करके वापस लौट रहा था तो पानीपत खटीमा मार्ग पर गांव कव्वाल के पास कुछ तमंचे धारी बदमाशों ने उससे एक लाख 50 रुपए की लूट कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। शनिवार को सीओ शकील अहमद ने प्रेस वार्ता कर बताया की पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो पता चला की इंद्रजीत ने पैसों की जरूरत के चलते लूट की साजिश रची थी। उन्होंने बताया की इंद्रजीत से पूरे पैसे की बरामदगी कर ली गई है।आरोपी को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया यह आरोपित की निशानदेही पर लूट की पूरी रकम बरामद कर ली गई है:⁠-⁠|:⁠-⁠|

Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट