आज भी सिसौली में है चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की मौजूदगी का अहसास, टिकैत परिवार करता हैं  प्रतिदिन उन्हें शाम को याद

(..कमल मित्तल  )


  मुजफ्फरनगर जनपद की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज भाकियू नेता चौधरी नरेश टिकैत के निवास पर दिवंगत भाकियू नेता बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के उस कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें वह अक्सर निवास किया करते थे इस अवसर पर उन्होंने अखंड दिव्यजोत के भी दर्शन किए।
सिसौली आज भी किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की उपस्थिति का एहसास उनके परिवार को हमेशा उस कक्ष में होता रहता है जिसमें किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत  अखंड दिव्यज्योत में प्रतिदिन देसी घी डालते थे और  श्री भगवान की आराधना करते थे। चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत अनेक वर्षों तक उस कमरे  अखंड दिव्यज्योत में घी डालने के साथ श्री भगवान की आराधना करते- करते उसी कक्ष में विश्राम करते थे और रात्रि में उसी कमरे में अपने सो जाया करते थे ।15 मई 2011 में स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के निधन के बाद उनके पुत्र नरेंद्र टिकैत प्रतिदिन शाम को पूर्व की भांति उनके उस विशेष कक्ष में शाम के समय उनकी खाट पर जिस तरह पहले बिस्तर लगाया करते थे अब भी एक बिस्तर लगाते हैं जिस पर उनकी आवश्यक सामग्री रक्खी जाती है उसके बाद  पूर्व की भांति एक हुक्का ताजा कर उस खाट के समक्ष रखा जाता है। और फिर जिस तरह पूर्व में उनके परिवार के लोग उनके पास शाम को बैठ कर थोड़ा समय व्यतीत करते थे और दिन भर के कार्यों की चर्चा करते थे ,ठीक उसी तरह अभी भी परिवार के लोग  उनकी उपस्थिति को पूर्ण मानते उन्हें दिन भर की गतिविधियों से उन्हें परिचित कराते हैं ।नरेन्द्र सिंह टिकैत ने बताया कि वह अपने पिताजी के लिए कई बार रात को 12:00 बजे हुक्का भरा करते थे और उन्हें कई बार अजीब अजीब  एहसास भी हुआ करते थे। 
नरेन्द्र टिकैत ने बताया कि कई बार मुझे टिकैत साहब ने बताया कि मेरा जन्म  समाज की भलाई के लिए इस योनि में हुआ है।
नरेन्द्र टिकैत ने बताया कि अब भी वह रोजाना की गतिविधियों से शाम के सामने उनकी खाट के पास बैठकर दिनभर की गतिविधियों से परिचित कराता हूं उन्हें परिवार, गांव ,क्षेत्र और देश की बड़ी खबरों से भी रूबरू कराता हूं।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार