बेटे के कत्ल का समाचार सुन माँ ने भी दम तोडा,-बदमाशों ने युवक के हाथ-पैर बांध व गला घोटकर निर्मम तरीके से की हत्या


मीरापुरः मीरापुर क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी में बदमाशों ने बीतीरात एक मुर्गी फार्म के चौकीदार को बंधक बनाकर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर भाग गए। दोपहर में फार्म पर पहुंचे मालिक ने युवक का शव पडा देखा तथा मामले की सूचना उसके परिजनों को दी। अपने पुत्र की मौत का समाचार सुनकर मृतक की माँ ने भी दम तोड दिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। एक साथ हुई दो मौतों से गांव में शोक की लहर दौड गई।
मीरापुर के ग्राम जमालपुर बांगर निवासी बाबूराम पुत्र बलेसिंह गांव के ही रविश पुत्र महेन्द्र के मुर्गी फार्म पर चौकीदारी करता है। पिछले करीब पांच दिन से बाबूराम की पत्नि रचना की तबियत खराब चल रही है। जिसके चलते पिछले दो दिन से बाबूराम ने अपने 18 वषीर्य पुत्र दीपक उर्फ छोटू को मुर्गी फार्म पर चौकीदारी करने के लिए भेज रखा था। शुक्रवार की दोपहर रविश अपने फार्म पर गया तो यहां पर दीपक का शव जमीन पर पडा देखा। जिसकी सूचना उसने उसके परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पर आनन फानन में सैकडो ग्रामीण व परिजन मौके पर आ गए। हत्या की सूचना से पुलिस में हडकम्प मच गया तथा एसपी देहात नेपाल सिंह, सीओ जानसठ धनंजय कुशवाहा, इन्सपैक्टर मीरापुर पंकज त्यागी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आ गए तथा मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जिसके बाद यहां पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने बारीकी से घटनास्थल का निरिक्षण किया। इस दौरान जब पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो यहां से एक बैट्रा गायब मिला। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था तथा घर में बिमार पडी मृतक की माँ को जब उसके पुत्र की मौत का समाचार मिला तो उस गम को वह सहन नही कर पाई तथा उसने भी शाम करीब 4 बजे दम तोड दिया। एक परिवार में एक साथ हुई दो मौत से गांव में शोक छा गया तथा ग्रामीणों के घरों के चुल्हे तक नही जले तथा हर किसी की आंख नम थी। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई। देर शाम तक एसपी देहात व सीओ जानसठ मीरापुर थाने में ग्रामीणों से पूछताछ करने में जुटे हुए थे। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..