नाले में शव मिलने से मचा हड़कंप


दो दिन से घर से लापता युवक का नाले में पड़ा मिला शव।परिजनों में मचा कोहराम। पुलिस ने की आवश्यक कार्यवाही। थाने पर तहरीर देते हुए रशीद मोहल्ला कुमाराम ने बताया कि, मेरा पुत्र लगभग 2 दिन पूर्व सुबह के वक्त घर से रोजाना की तरह काम पर जाने के लिए निकला था लेकिन लौट कर नहीं आया आज मेरठ रोड पर स्थित सिटी प्वाइंट के पास बह रहे नाले में शव पड़ा होने की जानकारी मिली
नाले  से मिले शव की पहचान  मेरे पुत्र राशिद के रूप में हुई।
  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला तथा पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
   शव की पहचान के बाद परिजनों कोहराम मच गया।  बताया गया कि नगर के मोहल्ला ऊंचापुर कुम्हारान निवासी22, वर्षीय राशिद पुत्र रशीद पिछले कई दिनों से गायब था। परिजन राशिद की तलाश कर रहे थे। बताया गया कि राशिद नशे का आदी था आशंका जताई गई नशे की हालत में नाले में गिर कर राशिद की मौत हुई है।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..