नाले में शव मिलने से मचा हड़कंप
दो दिन से घर से लापता युवक का नाले में पड़ा मिला शव।परिजनों में मचा कोहराम। पुलिस ने की आवश्यक कार्यवाही। थाने पर तहरीर देते हुए रशीद मोहल्ला कुमाराम ने बताया कि, मेरा पुत्र लगभग 2 दिन पूर्व सुबह के वक्त घर से रोजाना की तरह काम पर जाने के लिए निकला था लेकिन लौट कर नहीं आया आज मेरठ रोड पर स्थित सिटी प्वाइंट के पास बह रहे नाले में शव पड़ा होने की जानकारी मिली
नाले से मिले शव की पहचान मेरे पुत्र राशिद के रूप में हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला तथा पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शव की पहचान के बाद परिजनों कोहराम मच गया। बताया गया कि नगर के मोहल्ला ऊंचापुर कुम्हारान निवासी22, वर्षीय राशिद पुत्र रशीद पिछले कई दिनों से गायब था। परिजन राशिद की तलाश कर रहे थे। बताया गया कि राशिद नशे का आदी था आशंका जताई गई नशे की हालत में नाले में गिर कर राशिद की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अहमद हुसैन
True story