स्कूल प्रिंसिपल को विशिष्ट शिक्षक सम्मान, किया गया स्मृति चिन्ह भेंट

Ahmad Husain....


शिक्षा के क्षेत्र में यूं तो हर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में  शिक्षण संस्थान अपना अपना कार्य कर रही है। तथा पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी भी संभाल रही है। परंतु कम समय में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली शिक्षण संस्था सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल ने अपना एक अलग स्थान बनाया है जिसको देखते हुए आज  स्कूल प्रांगण में ही विद्यार्थी विकास मंच के द्वारा सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल रितु सीखुजा को विशिष्ट शिक्षक सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया।तथा उनको शॉल और समृति चिन्ह दिया गया इस अवसर पर विद्यार्थी विकास मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया विशिष्ट शिक्षक सम्मान मिलने से गदगद श्रीमती रितु सीखुजा  ने विद्यार्थी विकास मंच की सराहना की तथा विद्यार्थी विकास मंच द्वारा कराए गए सभी कार्यक्रमों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर एक तरफ जहां विद्यार्थी विकास मंच के अध्यक्ष फैयाज अहमद, अनिल मौर्य, हाजी अकबर चौधरी, शावेज अंसारी, मौजूद रहे वही सेंट जेवियर के डायरेक्टर ठाकुर प्रतीश सिंह अश्वनी कुमार अंजलि सोम भी मौजूद रहे तथा सभी ने सम्मान मिलने पर प्रिंसिपल रितु सीखुजा को बधाई दी।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..