ब्रिटिश संसद में सम्मानित हुए बागपत के डॉक्टर अनीस अहमद असारवी

नई दिल्ली।



डॉक्टर अनीस अहमद Asarwi शिक्षाविद को ब्रिटिश संसद मे सम्मानित होने पर मुबारकबाद..... डॉक्टर अनीस अहमद Asarwi जो पैराडाइम पायनियर्स ग्रुप (UAE&KUWAIT) के शिक्षा निदेशक है उन्हें ग्रेट ब्रिटेन की संसद मे सम्मानित किया गयाl उन्हें शिक्षा के  क्षेत्र मे उनके बहुमूल्य योगदान के लिए विशेष रूप से शिक्षकों को शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए सम्मानित किया गया l    डॉक्टर अनीस अहमद ज़िला बागपत के asaara गाँव के रहने वाले हैंl वो एक शिक्षाविद व और सामाजिक कार्यकर्ता भी है l डॉक्टर अनीस अहमद सालमिया इंडियन मोडल स्कूल कुवैत के निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं फिर भी वो अपनी जड़ों को नहीं भूलेl वह असारा गांव मे एक स्कूल के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं l जो अप्रेल-2020 मे international acedmy of school (IAS) के नाम से खुलेगा l यह इस इलाके के लिए एक उपहार होगाl    ब्रिटिश संसद मे सम्मानित होने पर हनीफ मेमोरियल एजुकेशनल   सोसायटी व उर्दू Dovlopment organizations मुबारकबाद पेश करती हैl


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार