तेज पब्लिक स्कूल में लगा कैंप, छात्र-छात्राओं के दांतो का हुआ परीक्षण



 स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं कि शिक्षा के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रख रहे स्कूल संचालक। कैंप लगाकर करा रहे बच्चों की सेहत का परीक्षण। इस संदर्भ में आज खिरवा मार्ग स्थित तेज पब्लिक स्कूल में लगा स्वास्थ्य जाँच शिविर। गांव खिर्वा जलालपुर के निकट स्थित तेज पब्लिक स्कूल में सुभारती दन्त महाविद्यालय मेरठ द्वारा दन्त जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप  में डॉ० कंचन शुक्ला,डॉ० शिवांगी चौधरी डॉ० नकुल व डॉ० उपासना सिंह द्वारा बच्चों के  दांतो की जांच करके बीमारियों से बचाव के उपाय बताने के साथ उनकी जांच रिपोर्ट बच्चों को दी गयी। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर डॉ ० टी० पी० सिंह व स्कूल मैनेजर श्रीमती नीतू चौधरी ने सभी डॉक्टरों को स्कूल के बच्चों के लिए निशुल्क सेवा देने के लिए धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया। शिविर में  लगभग  300 बच्चों के दांतो का परीक्षण किया गया ।स्कूल प्रिंसिपल एस० सी० नलवा ने बच्चों को बताया कि दांतों को स्वस्थ रखने के लिए रात में सोने से पहले टूथ ब्रश अवश्य करना चाहिए जिससे  दांत उम्र भर ठीक रहेंगे ! इस कैंप कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी यशपाल एस जांगिड स्कूल अध्यापक सत्येन्द्र कुमार संजू, मंजू, नीलम एवं रजनी शर्मा का विशेष योगदान रहा। 


 अहमद हुसैन
 ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत