इंडिया नेशनल एजुकेशन अवॉर्ड का सफल आयोजन 

 


मुजफ्फरनगर ।सामाजिक संस्था ब्राइट फ्यूचर द्वारा शहर के मिमलाना रोड स्थित सम्राट इंटर कॉलेज में नेशनल एजुकेशन अवार्ड का आयोजन किया गया ।जिसमें गत 24 नवंबर को होने वाले उर्दू ज्ञान कंपटीशन में विजेता आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता निधीश राज गर्ग ने की व संचालन एम ए गौर ने किया।  यहां     सिविल जज मुकीम अहमद व नाज़िम अकबर ने  विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इसके अलावा बीना शर्मा, डॉ सम्राट व असद ज़मा व सना थानवी आदि भी प्रोग्राम में मौजूद रहे। प्रोग्राम में शमा मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल, आर एन पब्लिक स्कूल, जी एस पब्लिक स्कूल, दि मुस्लिम पब्लिक स्कूल, आजाद हाई स्कूल, दून वैली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, आईजी पब्लिक स्कूल, सदन पब्लिक स्कूल, मदरसा पैगाम ए इंसानियत, यूनिक पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, दीन मोहम्मद गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, सम्राट इंटर कॉलेज, डी एस पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, आर्य इंटरनेशनल अकैडमी, फारुख मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल,  ज़ैनबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, सम्राट पब्लिक स्कूल, तामीर ए मिल्लत जूनियर हाई स्कूल, शीबा पब्लिक स्कूल, मदरसा दारुल उलूम नूरानिया, यूनिवर्स कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर, अहमद होम ट्यूशन, मदरसा दारे कासिम मदरसा दारुल उलूम आदि संस्थानों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया था। आज सभी संस्थानों के मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया साथ ही समस्त संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं संचालकों को सम्मानित किया गया। 


संस्था के अध्यक्ष श्री फैसल काज़मी ने कहा कि उक्त प्रोग्राम का महत्व छात्र-छात्राओं में उर्दू ज्ञान के प्रति जागरूकता एवं जिज्ञासा बढ़ाने से है। उक्त प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 40 संस्थानों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का का रिजल्ट लगभग 78% सफल रहा जिससे अनुमान लगाया जा सकता है की छात्र-छात्राओं में उर्दू ज्ञान के प्रति कितनी जागरूकता फैली हुई है। ब्राइट फ्यूचर वेलफेयर सोसाइटी छात्र-छात्राओं के अंदर शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाती रहेगी। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवियों एवं अधिकारी गणों का सहयोग मिलता रहेगा। संस्था के सचिव आरिफ थानवी ने कहा कि जब तक अभिभावक अपने बच्चों के बारे में तथा उनके भविष्य के बारे में चिंता नहीं करेंगे तब तक एक संपूर्ण साक्षर समाज की कल्पना करना असंभव है। संस्था के महासचिव व सम्राट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अरशद सम्राट ने प्रोग्राम में योगदान देने वाले समस्त विद्यालयों एवं मदरसा संचालकों का आभार प्रकट किया। साथ ही संस्था व अतिथियों द्वारा  प्रधानाचार्य को सम्मानित भी किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष हाफिज अता उल हक ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहें, ताकि छात्र-छात्राओं की रुचि शिक्षा के प्रति सबसे पहले रहे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..