सरधना में कई जगह धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

 
सरधना के  लश्कर गंज स्थित के के पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कार्यक्रमों की धूम रही।सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार,संजीव कुमार,स्कूल प्रिंसिपल विकास जैरथ,ने संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण किया तथा उनके चरणों में पुष्प अर्पित किये। प्रातः कालीन सभा में आज स्कूल अध्यापकगण व छात्र छात्राओं ने संविधान के निर्माण, संविधान, के अनुच्छेद व मौलिक अधिकारों के बारे में व्याख्यान किया। तदुपरांत कक्षा 8 नो व 10 के छात्र छात्राओं  के बीच  संविधान पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार ने उपस्थित, सभी छात्र छात्राओं को संविधान के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया किस संविधान प्रत्येक नागरिक के कर्तव्यों को बताता है तथा हमारे देश में संविधान के आधार पर ही कार्य किए जाते हैं प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुसार ही चलना चाहिए।


सरधना के  कालंद रोड स्थित सेंट जेवियर World school मैं भी मनाया गया संविधान दिवस इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर ठाकुर प्रदीप सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को संविधान  , की व्याख्या करते हुए बताया सन 1947 में हमारा देश अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ उसके बाद 26 जनवरी 1950 को एक सभा द्वारा निर्मित भारतीय संविधान के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर थे भारत में लागू किया गया इसी संविधान के अनुसार आज भारत के सभी कार्य होते हैं।,,,,,,,,


 सरधना नगर पालिका परिषद के सभागार में भी आज संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया गया तथा उनके द्वारा निर्मित संविधान निष्ठा पूर्वक  मानने के लिए शपथ भी ली गयी इस अवसर पर नगरपालिका के सभी कर्मियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम में  आए उप जिलाधिकारी  सरधना अमित कुमार भारतीय ने बताया की संविधान मैं तीन क्षेत्रों को बढ़ा अहम माना जाता है कार्यपालिका,व्यवस्थापिका तथा न्यायपालिका, इनके आधार पर ही संपूर्ण संविधान लागू होता है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अमिता वरुण नगर पालिका अध्यक्ष निजाम अंसारी, सावेजअंसारी जीशान कुरैशी,दीपक शर्मा, वीरेंद्र चौधरी ,पियूष  त्यागी, ललित गुप्ता, समर कुरैशी,नीरज जैन, संत जेवियर प्रधानाचार्य, रितु सीखुजा, आदि मौजूद रहे।


 अहमद हुसैन
 ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार