स्कूटी सवार युवतियों ने अधेड़ को किया घायल


सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे दुपहिया वाहन बन रहे लोगों की जान के दुश्मन। अनट्रेंड हाथों में दुपहिया वाहनों की कमान। चेकिंग के नाम पर सिर्फ उगाही  में लगी ट्रैफिक पुलिस। 18 साल से कम उम्र के लड़के लड़कियां धड़ल्ले से चला रहे दुपहिया वाहन। ताजा घटनाक्रम के अनुसार आज
स्कूटी सवार युवतियों ने साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। घटना मेरठ करनाल हाईवे के नानू पुल के निकट की बताई जा रही है
सरधना  मेरठ करनाल हाई-वे पर नानू गंग नहर पुल के पास साइकिल सवार  अधेड़ को स्कूटी सवार  दो युवतियों ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार गंभीर घायल हो गया। युवतियां स्कूटी लेकर मौके से  फरार हो गई। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और घायल को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर  पहुंचे
   परिजनों ने बताया कि सौराज सिंह दौराला चीनी मिल के बुबकपुर गन्ना क्रय केंद्र पर तैनात है। गुरुवार दोपहर बाद वे घर से साइकिल पर सवार होकर गन्ना क्रय केंद जा रहे थे। मेरठ करनाल मार्ग पर नानू पुल के निकट स्थित क्रेशर के पास पहुंचते ही जब वे साइकिल लेकर मुड़ने लगे तो पीछे से स्कूटी पर सवार दो युवतियों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे दूर जा गिरा और गंभीर घायल हो गया । टक्कर लगने के बाद युवतियां स्कूटी लेकर चली गई। प्रत्यदर्शियों की माने तो दोनों युवतियां पास के गांव की है। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और गंभीर हालत में सरधना सीएचसी लाया गया। जहां से उपचार के बाद उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। गौरतलब है कि सड़कों पर कम उम्र के  बच्चे बाइक और स्कूटी पर सवार धड़ल्ले से  दौड़ लगा रहे हैं चौराहों पर खड़ी पुलिस ना ही उनको रोकती है ना ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस को चेक करती है इस तरह बेलगाम दौड़ रहे दुपहिया वाहन चालक  बच्चों के पास ड्राइविंग लाइसेंस हो इसकी भी कोई गारंटी नहीं है।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार