मेरठ मे अटल जी को याद किया BJP कार्यकर्ताओ ने




मेरठ मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ज़ाकिर कॉलोनी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 98वी जयंती मनाई,इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया l इस मौके पर काजी शादाब ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भारत माता के सच्चे सपूत थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के उत्थान एवं कल्याण हेतु लगा दिया,सारी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले अटल ने अपनी ओजस्वी कविताओं से हमेशा भारत माता का गुणगान किया l इस मौके पर सरफराज कुरैशी,दिलदार सैफी,हाजी गुलफाम,सोहेल हाशमी, मुख्तियार अली,मशकूर खान,अजहर अंसारी,जाफर मेहंदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..